नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस की नई अध्यक्ष शीला दीक्षित बन गई हैं. इसका आधिकारिक एलान हो चुका है. दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट कर शीला दीक्षित को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रदान की. उन्होंने लिखा कि शीला दीक्षित जी को पुन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं. उनके आधीन, मुझे संसदीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करके सीखने का सुअवसर मिला! मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुआई में हम,मोदी+केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएँगे!





शीला दीक्षित के दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होने के एलान से पहले ही उनके घर पर दिल्ली कांग्रेस के कई नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. कांग्रेस के नेताओं ने शीला दीक्षित को बधाई दी और मिठाई खिलाईं. दिल्ली कांग्रेस की नई अध्यक्ष शीला दीक्षित के साथ तीन कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. इनके नाम हारून यूसुफ, देवेंद्र यादव और राजेश लिलोठिया हैं.





शीला दीक्षित ने इस मौके पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि पार्टी ने उन्हें इस असवर को देकर सम्मानित किया है.





अजय माकन के ट्वीट से साफ संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के रास्ते मिलने वाले नहीं हैं. कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से ये एलान किया गया था कि आप महागठबंधन में शामिल नहीं होगी.


कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने पहले ही कहा था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा 10 जनवरी तक हो जाने की पूरी संभावना है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम पर विचार हो रहा है. गत चार जनवरी को अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ा था.


कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन के इस्तीफा देने के बाद शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस की कमान देने की चर्चा जोरों पर थी. करीब चार वर्ष तक दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष रहने के बाद अजय माकन ने पद छोड़ दिया था.


शीला दीक्षित हो सकती हैं दिल्ली कांग्रेस की नई अध्यक्ष, थोड़ी देर में औपचारिक एलान संभव


दिल्ली: माकन ने दिया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा, अब शीला दीक्षित को जिम्मेदारी देने पर चर्चा


10 जनवरी तक होगी दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा- पीसी चाको