नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने सोमवार को उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सारी सीटें जीतेगी.
'मेरा बूथ, मेरा गौरव' सम्मेलन में शीला दीक्षित ने कहा, 'बहुत जल्द दिल्ली में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है और आशा करती हूं कि हम मिलकर सातों सीटें जीतेंगे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा, 'हम आपको इस देश का नेता देखना चाहते हैं. अगर हमें अच्छा और बढ़ता हुआ हिंदुस्तान चाहिए तो यह सिर्फ राहुल गांधी के नेतृत्व से ही संभव है.' पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 'लोकतंत्र की हत्या' करने वाले लोगों के खिलाफ लड़ाई है और हम इस लड़ाई को जीतेंगे.'
कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने मंच से राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा और 23 मई को लोकसभा के समस्त नतीजे आएंगे.
CWC बैठक के साथ कल गुजरात से कांग्रेस शुरू करेगी अपना चुनावी अभियान
महाराष्ट्रः MNS को झटका, विधायक शरद सोनावणे ने छोड़ी पार्टी, शिवसेना में शामिल हुए
गुजरातः कांग्रेस को एक और झटका, विधायक वल्लभ धारविया ने भी दिया इस्तीफा
Lok Sabha Election 2019: नवादा से गिरिराज सिंह का पत्ता कटा, सीट एलजेपी के हिस्से में आई