लखनऊ: योगी सरकार अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति बनवाने का मन बना चुकी है. यदि ऐसा संभव हुआ तो शिया वक्फ बोर्ड ने चांदी के दस तीर भेंट करेने की इच्छा जाहिर की है. ये सभी तीर भगवान राम की मूर्ति के तरकश में लगाए जाएं, इस अपील के साथ यूपी शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है.
बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने राम की मूर्ति लगाने के योगी सरकार के फैसले का स्वागत किया है. आपको बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड राम मंदिर बनाने के लिए अयोध्या में ज़मीन देने के लिए भी राजी है. बोर्ड के अध्यक्ष चाहते हैं कि वक्फ की ज़मीन पर भव्य राम मंदिर बने. जब से यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, शिया वक्फ बोर्ड अचानक से राम भक्त हो गया है.
बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के करीबी माने जाते रहे हैं, मगर यूपी में सत्ता बदलते ही वह भी बदल गए हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रज़ा से उनका छत्तीस का आंकड़ा है लेकिन 'रामभक्त' रिज़वी अब तक अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं.