Shiggaon By-Election: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बसवराज बोम्मई ने मीडिया से शिग्गांव उपचुनाव पर बात की. बातचीत में बसवराज बोम्मई ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है जिनमें उनके बेटे भरत बोम्मई के शिग्गांव उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरने की बात कही जा रही थी. 


राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं थीं कि भरत बोम्मई शिग्गांव उपचुनाव में भाजपा के टिकट की दौड़ में शामिल हैं. बोम्मई ने कहा कि न तो उनके बेटे और न ही शिग्गांव क्षेत्र के निवासियों मे ही उनके लिए टिकट की मांग की हैं. 


'नहीं है कोई दबाव'


बसवराज बोम्मई ने कहा, 'शिग्गांव से चुनाव लड़ने के लिए भरत पर किसी भी तरह का दबाव नहीं है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और शिग्गांव के लोगों के बीच हुई बैठक का उद्देश्य कुछ और था लेकिन इसका गलत अर्थ निकाला गया.'


किसके पक्ष में हैं लोग?


उन्होंने कहा, 'क्षेत्र के लोगों ने उन वफादारों का पक्ष किया है जिन्होंने बेहद चुनौतीपूर्ण पलों में परिश्रम के साथ काम किया है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने भरत का नाम लिया था लेकिन मैंने अपने बेटे के लिए कभी टिकट की मांग नहीं की क्योंकि उसके चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता.'


कांग्रेस पर साधा निशाना


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य के शासन को पूरी तरह से ठप कर दिया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भी उन्होंने निशाना साधा. वो बोले, 'कांग्रेस आलाकमान के फैसले, सिद्धारमैया के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं लेकिन राज्य की शासन व्यवस्था उससे कई ज्यादा महत्व रखती है.'


वो बोले, 'कर्नाटक सरकार ने लोगों को सूखे के बावजूद भी उचित राहत नहीं दी और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी लोगों की उपेक्षा की गई. सरकार के कामकाज के तरीके पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि बसवराज बोम्मई ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के बाद शिग्गांव विधानसभा सीट के विधायक पद से इस्तीफा दिया था.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में आए पुजारियों के अच्छे दिन! 30 साल पहले- 100 रुपए थी सैलरी, अब- बंपर इंक्रिमेंट