शिखर सम्मेलन 2019: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर वायुसेना कैसे करे कार्रवाई? पूर्व एयर चीफ मार्शल ने दिया जवाब
शिखर सम्मेलन 2019: पूर्व एयर चीफ मार्शल अनिल यशवंत टिपनिस ने पाकिस्तान के खिलाफ गैर राजनीतिक पॉलिसी की वकालत की है. उन्होंने कहा कि सत्ता किसी की भी हो सभी की पॉलिसी पाकिस्तान के प्रति एक जैसी हो.
शिखर सम्मेलन 2019: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देशभर में इस बात की चर्चा खूब हो रही है कि भारत पाकिस्तान पर किस तरह कार्रवाई करेगा. इन्हीं सवालों पर पूर्व एयर चीफ मार्शल अनिल यशवंत टिपनिस ने कहा है कि हमें पुलवामा हमले का बदला जरूर लेना चाहिए. सेना पूरी तरह तैयार है. हालांकि उन्होंने जरूर कहा कि जब भी हम सेना की तरफ से कार्रवाई करते हैं तो देखते हैं कि हालत क्या है.
एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन 2019 में टिपनिस ने कहा, ''मैं देश को बताना चाहता हूं कि यह केवल सात दिनों की बात नहीं है. आप कहते हैं कि यह आतंकी हमला था लेकिन मैं कहता हूं कि यह एक युद्ध है. पाकिस्तान हमारे विरुद्ध 1947 से युद्ध की सोच रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच भेदभाव सिर्फ कश्मीर को लेकर नहीं है. युद्ध 70 वर्ष से चल रहा है. जनता चार युद्ध को मानती है और सभी में उसको हार मिली. 1971 के बाद पाकिस्तान समझ गया कि वह जीत नहीं सकता है. पाकिस्तान के पहले सेना प्रमुख असगर खान ने कहा था कि हिंदुस्तान के साथ भारत से नहीं जीत सकते हैं, हम अंधेरे में नहीं रहें. हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान का मकसद कुछ और है.''
उन्होंने कहा, ''आपको बता दें कि जबतक गैर राजनीतिक पॉलिसी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बनेगी तो पाकिस्तान ऐसा करता रहेगा. सत्ता किसी की भी हो सभी की पॉलिसी एक जैसी हो. हम पीओके की बात नहीं करते हैं, पीओके हमारा है. हमें इसकी बात करनी चाहिए, ब्लूचिस्तान की बात करनी चाहिए.''
'वायुसेना करे कार्रवाई' टिपनिस ने कहा, ''भारत में लोगों में बहुत गुस्सा है. जब तक हम जवाब नहीं देंगे लोगों का विश्वास कम होता जाएगा. मैं आपको बता सकता हूं कि वायुसेना क्या कर सकती है, वायुसेना चीफ को पता है. मेरी सोच में है कि जमीन से लड़ाई में हम पांच से 10 किलोमीटर तक जा सकते हैं. अगर हम सरप्राइज कार्रवाई करते हैं, एयर से जाते हैं तो अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं. हम 100 किलोमीटर तक अंदर जा सकते हैं. हम कश्मीर ही नहीं भटिंडा से भी जा सकते हैं. दिन या रात कभी भी कार्रवाई कर सकते हैं. खराब मौसम में भी कार्रवाई कर सकते हैं.''
शिखर सम्मेलन 2019: पूर्व सेना प्रमुख बिक्रम सिंह ने कहा-...तो दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान
क्या हम आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर सकते हैं? इस सवाल पर टिपनिस ने कहा, ''आपको बता दें कि आतंकी सीमा के उस पार एक जगह नहीं रहते हैं. इधर-उधर होते रहते हैं. ऑपरेशन की शक्ति बहुत है, लेकिन इंटेलिजेंस मजबूत चाहिए. हमारा इंटेलिजेंस मजबूत हो तो मकान क्या उसके खंभे को भी निशाना बना सकते हैं. अमेरिका जैसे देशों के पास मजबूत खुफिया तंत्र है. हमें रियल टाइम पता होना चाहिए कि अभी आतंकी कहां है. अगर यह सफल होता है तो हम ध्वस्त कर देंगे''
कश्मीर में समस्या पर उन्होंने कहा कि यह आंतरिक मसला है. दुनिया को समझाना होगा कि हमारे ऊपर हमले हुए हैं. हमें कार्रवाई करना होगा, संयुक्त राष्ट्र ने भी पुलवामा हमले की जिक्र किया है.
परमाणु बम भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में परमाणु बम के इस्तेमाल पर टिपनिस ने कहा, ''यह कभी नहीं हो सकता है. केवल बातें हो सकती है. सभी जानते हैं कि इसका अगर इस्तेमाल होता है तो भारी नुकसान होगा. हिरोशिमा और नागासाकी पर जब परमाणु हमला किया गया तो एक सेकेंड में ढ़ाई लाख के करीब लोग मारे गए. परमाणु हथियार की जब हम बात करते हैं तो हमने दुनिया को बताया है कि फर्स्ट यूज हमारी पॉलिसी नहीं है. अगर उसने कुछ किया तो पाकिस्तान नष्ट हो जाएगा. पाकिस्तान कभी ऐसा कदम नहीं उठाएगा. परमाणु हथियार Vs परमाणु हथियार नहीं होगा. यह सभी को ध्यान रखना चाहिए.''
शिखर सम्मेलन 2019: योगगुरु रामदेव बोले- पाकिस्तान से युद्ध के अलावा कोई रास्ता नहीं