शिखर सम्मेलन 2019: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को हर मोर्चे पर भारत जवाब दे रहा है. लेकिन सेना सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ी कार्रवाई कब करेगी इसपर पूर्व सेना प्रमुख बिक्रम सिंह ने कहा कि हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए. सेना हमेशा सरप्राइज देती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान किसी भी तरह से परमाणु बम का इस्तेमाल करता है तो वह नक्शे से मिट जाएगा.


एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में बिक्रम सिंह ने कहा, ''मैं लिखकर दे सकता हूं कि हमारे जवान हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठे हैं, हमारी सेना ने अब तक 40 से ज्यादा मारे होंगे लेकिन पाकिस्तान इसकी कभी पुष्टि नहीं करेगा.''


'...तो पाकिस्तान नक्शे से मिट जाएगा'
पूर्व सेना प्रमुख बिक्रम सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अगर परमाणु हमला करता है तो वह नक्शे से मिट जाएगा. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि हमारा जो डॉक्ट्रिन है उसमें साफ-साफ कहा गया है कि अगर पाकिस्तान एक्शन ले तो भारत मुंहतोड़ जवाब दे. हम आपको बता देना चाहते हैं कि पाकिस्तान अगर एक बम का इस्तेमाल करता है तो भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान नक्शे से मिट जाएगा. सेना इसके लिए भी तैयार है, देश को इससे डरने की जरूरत नहीं है. वो पंगा नहीं लेगा.''


पाकिस्तान पर क्या कार्रवाई होगी?
बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें कुछ करना है. राजनाथ सिंह ने भी कहा है कि हम पाकिस्तान पर कार्रवाई करेंगे. एक रोष जो है देश के अंदर उससे साफ है कि कार्रवाई तो होगी ही.''


Exclusive: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर कैसे हो कार्रवाई? पूर्व सेना प्रमुख ने दिया जवाब


उन्होंने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जब कार्रवाई की जाती है तो उसपर फैसला रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी लेगा. वादी में ऑपरेशन कार्रवाई के लिए हमें सोच-समझ कर विचार रखना चाहिए. क्योंकि कश्मीर में अपने लोग हैं. जब हम अपने इलाके में लड़ाई लड़ते हैं तो हमें लोगों को साथ लेकर चलना होगा. हालात ठीक होंगे तभी लड़ाई जीती जा सकती है.''


बिक्रम सिंह ने आगे कहा कि यह अच्छी बात है कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूरा देश एकजुट है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हम सरकार के साथ हैं.


'कश्मीर समस्या'
2012 से 2014 तक सेना प्रमुख रहे बिक्रम सिंह ने अलगाववाद की तरफ कश्मीरी युवाओं के झुकाव पर कहा, ''हमने पिछले कुछ सालों में घाटी में ढील दी है, ये पिछले सात-आठ साल में हुआ है. इससे घाटी में कट्टरता बढ़ी है, कट्टरता आतंकी बनने का पहला कदम है. कट्टरवादी सोच दीमक की तरह है, इसी कारण से पाक को समर्थन मिलता है.''


शिखर सम्मेलन 2019: जानें- अनुच्छेद 370, राम मंदिर, प्रियंका गांधी और पाकिस्तान पर क्या बोले अमित शाह


बिक्रम सिंह ने कहा, ''सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को अब कार्रवाई का अंदाजा है, इसलिए अब हमें सरप्राइज एलिमेंट क्रिएट होने का इंतजार करना होगा. फौरन कार्रवाई करेंगे तो अपने लोग मरेंगे, दुश्मन को पता नहीं होना चाहिए कि मुक्का कहां आएगा.''