नई दिल्ली : एबीपी न्यूज की ओर से आयोजित शिखर सम्मेलन में मोदी सरकार के तीन मंत्रियों ने एक साथ शिरकत की. कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखने के साथ ही सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. तीनों का दावा था कि देश विकास के रास्ते पर अग्रसर है. साथ ही पाकिस्तान पर कार्रवाई के मुद्दे पर मंत्रियों का कहना था कि भारत सरकार ने विश्व स्तर पर पाक का 'हुक्का-पानी' बंद कर दिया है.
किरण रिजीजू ने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है
गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. लेकिन, बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनकी चर्चा सार्वजनिक तौर पर नहीं की जा सकती है. केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि सीमा पर हालात बदले हैं. गोलाबारी पहले भी होती थी लेकिन अब जो कार्रवाई हो रही है उससे सीमा के लोग भी प्रभावित हैं.
नकवी ने दावा किया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की पोल खुल गई है
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की पोल खुल गई है. भारत ने अपनी कोशिशों से पाकिस्तान का 'हुक्का-पानी' वैश्विक बिरादरी में बंद करा दिया है. तीनों मंत्रियों का दावा था कि हर स्तर पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जा रहा है.
इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमारा देश सुधारों का देश रहा है
तीन तलाक का मुद्दा तीन मंत्रियों के सेशन में भी उठा. इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमारा देश सुधारों का देश रहा है. यहां समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं औऱ सभी ने इसको स्वीकार भी किया है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक को लेकर काफी सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के अधिकारों को ध्यान में रखना चाहिए.
कोई भी हो उसे देश का कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है
गो-रक्षकों से जुड़े सवाल पर किरण रिजीजू ने कहा कि कोई भी हो उसे देश का कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. उनका कहना था कि यदि कोई सूचना है तो उसे संबंधित अधिकारियों से साझा की जा सकती है. प्रशासन अपना काम करेगा. यदि कोई कानून हाथ में लेगा तो उसे सजा मिलेगी.
शिखर सम्मेलन : मोदी सरकार के तीन मंत्रियों का दावा, पाकिस्तान का 'हुक्का-पानी' बंद किया
एबीपी न्यूज
Updated at:
19 May 2017 01:34 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -