Shikhar Sammelan UP: अनुप्रिया पटेल बोलीं- 2022 में फिर सत्ता में लौटेंगे, सरकार ने विकास को नई पहचान दी
अनुप्रिया पटेल ने कहा- पिछली बार हम 11 सीटों पर लड़े थे, जिसमें से 9 सीटें जीती थी. हर पार्टी विस्तार चाहती हैं. हमारी पार्टी का भी विस्तार होगा. 2012 के चुनाव में अपना दल ने सिर्फ एक सीट जीती थी.
Shikhar Sammelan UP: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेस में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं. इस चुनाव में राजनीतिक दलों की तैयारी जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने शिखर सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में अपना दल (एस) की प्रमुख और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी साल 2014 से बीजेपी के साथ है. हम साल 2022 के चुनाव में भी सत्ता में लौटेंगे. राज्य ही नहीं पूरे देश में सरकार ने विकास को नई पहचान दी.
यूपी चुनाव में भी जनता का प्यार मिलेगा- अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘’हमने हाल ही में जनआर्शीवाद यात्रा निकाली है. जनता का बहुत सहयोग मिला है. उम्मीद है यूपी चुनाव में भी जनता का प्यार मिलेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’मेरी कोई लॉटरी नहीं लगी है. मंत्री पद मुझे इसलिए दिया गया है, क्योंकि मैंने जनता की आवाज सड़क से लेकर संसद तक पहुंचाई है.’’
अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘’सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार की योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों को हुआ है. हमारी सरकार ने विकास को नई पहचान दी है. देश में यूपी की रैंकिंग सुधर गई है.’’
सरकार ने आपदा से निपटने की कई योजनाएं बनाई- अनुप्रिया
कोरोना वायरस महामारी पर अुनप्रिया पटेल ने कहा, ‘’कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसी महामारी को किसी को उम्मीद नहीं थी. दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर इसका असर हुआ है, लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं. सरकार ने भी आपदा से निपटने की कई तरह की योजनाएं बना रखी हैं.’’
हमारी पार्टी का भी विस्तार होगा- अनुप्रिया
चुनाव को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘’पिछली बार हम 11 सीटों पर लड़े थे, जिसमें से 9 सीटें जीती थी. हर पार्टी विस्तार चाहती हैं. हमारी पार्टी का भी विस्तार होगा.’’ साल 2012 के विधानसभा चुनाव में अपना दल ने सिर्फ एक सीट जीती थी.