दिल्ली के रोहिणी अदालत में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता को बताया गया था कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की कंपनी गेमिंग और एनिमेशन से जुड़ी हुई एप्लीकेशन तैयार कर रही है.


जिसके बाद याचिकाकर्ता ने उस कंपनी में करीब 42 लाख रुपए निवेश किए. लेकिन बाद में पता चला कि यह एप्लीकेशन एडल्ट फ़िल्म को लेकर है. कोर्ट में बिजनेसमैन विशाल गोयल की तरफ से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने 2018 में मुंबई की एक कंपनी में उससे लाखों रुपये निवेश करवाए और उसके साथ धोखाधड़ी की.


रकम को अवैध कामों में इस्तेमाल किया


लाखों रुपये निवेश करने के बावजूद उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला और कंपनी के शेयर की कीमत गिरती गई. शिकायत में कहा गया है कि इन आरोपियों ने जानबूझकर शिकायतकर्ता को 41,33,782 रुपये का निवेश करवाया और इस रकम का निजी फायदों के अलावा अवैध कामों में इस्तेमाल किया.


याचिका में शिकायतकर्ता ने कहा कि राज कुंद्रा और अन्य लोगों ने हसीन ख्बाब दिखाकर उन्हें अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए राजी किया. याचिका में कहा गया है कि आरोपियों ने दावा किया था कि उनकी कंपनी गेमिंग, एनीमेशन, सौंदर्य उत्पादों आदि से संबंधित गतिविधियों में शामिल है.


अगली सुनवाई 9 नवंबर को


शिकायतकर्ता के मुताबिक उनको हाल ही में जानकारी मिली कि राज कुंद्रा की ये कंपनी पॉर्न मूवीज बनाने और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये उन्हें सर्कुलेट करने के कारोबार में शामिल थी. कोर्ट ने पुलिस से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने को कहा है मामले की अगली सुनवाई 9 नवंबर को होगी.


यह भी पढ़ें.


Sidharth Shukla Death: परिवार को है पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, बोलें- नहीं है किसी पर कोई शक


Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर Rahul Vaidya और Himanshi Khurana हुए भावुक, कही ये बड़ी बात