Shimla Airport: आधा रनवे और फिर इमरजेंसी ब्रेक, बाल-बाल बचे हिमाचल के डिप्टी CM और DGP; टल गया बड़ा हादसा
Shimla Airport: शिमला एयरपोर्ट पर एक विमान आधे रनवे पर लैंड हुआ. इमरजेंस ब्रेक की मदद से प्लेन रुक सका. इस प्लेन में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और DGP मौजूद थे.

Shimla Airport: शिमला एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. यहां रिलायंस एयर की एटीआर फ्लाइट आधे रनवे पर लैंड हुई. उसे इमरजेंसी ब्रेक से रोका गया. इस फ्लाइट में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सवार थे. विमान में हिमाचल के DGP अतुल वर्मा भी मौजूद थे. यह फ्लाइट दिल्ली से शिमला आई थी.
शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर आज (24 मार्च) सुबह यह घटना हुई. एयरपोर्ट अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि विमान में तकनीकी खामी आने के कारण ऐसा हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल जुब्बड़हट्टी से धर्मशाला जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यही विमान दिल्ली से शिमला होकर धर्मशाला जाता है.
लैंडिंग में फट गया विमान का टायर!
इस विमान में सवार यात्रियों से हुई बातचीत के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहले फ्लाइट क्रू ने सवारियों को अलर्ट कर दिया था. यात्रियों के मुताबिक, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान तेज आवाज हुई और प्लेन डगमगा गया. यह टायर फटने से हुआ. हालांकि प्लेन रनवे से बाहर नहीं गया.
यात्रियों ने यह भी बताया कि कुछ पलों के लिए विमान में हड़कंप मच गया था. यात्री सहम गए थे लेकिन क्रू मेंबर्स ने सभी से शांति बनाए रखने का निवेदन किया. विमान से बाहर आने के बाद यात्रियों की जान में जान आई.
विमान की जांच
एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, विमान की जांच की जा रही है और इस पूरे मामले की भी विस्तृत जांच की जानी है. फिलहाल हिमाचल के उप मुख्यमंत्री और DGP जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से निकल गए हैं. बता दें कि शिमला का जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पहाड़ों के बीचो बीच स्थित है. यह एयरपोर्ट प्राकृतिक तौर पर भारत के सबसे सुंदर एयरपोर्ट में गिना जाता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्सर इस एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
