शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक बस खाई में गिर गई. घटना सोमवार की बताई जा रही है. इस घटना में तीन छात्रों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. बस में सवार अधिकांश यात्री स्कूल छात्र हैं. अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के खलीनी गांव के नजदीक हुई.


अधिकारी ने बताया कि बस हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की थी. बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अस्पताल ले जाते समय तीन घायल छात्रों ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि यात्रियों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.


अधिकारी ने बताया कि घटना में बस कंडक्टर और तीन अन्य छात्र घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी घायल बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे ग्रामिणों ने मिलकर घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला.


ग्रामिणों के मुताबिक प्रशासन घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. ग्रामिणों ने बताया कि सड़क किनारे न तो रेलिंग थी न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था.


जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में भीषण हादसा, बस के खाई में गिरने से 33 लोगों की मौत


दिल्ली में बेखौफ हुए बदमाश ! गुजरावाला टाउन में कारोबारी को लूटा, CCTV में कैद हुई वारदात