रेलवे ने शिमला-कालका ट्रैक पर चलाई स्पेशल एग्जाम ट्रेन, सिर्फ 2 लोगों ने यात्रा की
नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) में प्रवेश के लिए परीक्षा आज आयोजित की गई है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही है.
शिमला: नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने कालका-शिमला ट्रैक पर पांच महीने बाद स्पेशल ट्रेन चलाई. खास बात ये है कि इस दौरान ट्रेन में सिर्फ दो लोगों ने सफर किया, बाकी पूरी ट्रेन खाली रही. एनडीए की परीक्षा खत्म होने के बाद शाम को ये ट्रेन वापस सोलन के लिए रवाना होगी. अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि वापसी के समय ट्रेन में ज्यादा यात्री होंगे,
कालका-शिमला रेलवे के चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया, "सोलन से शिमला के बीच 47 किमी की दूरी तक ये विशेष ट्रेन चलाई गई. तब इसमें सिर्फ 2 लोगों ने यात्रा की. शाम को वापसी के समय ज्यादा लोगों के होने की संभावना है."
#WATCH शिमला : NDA के पेपर के लिए कालका-शिमला की विशेष सेवा पांच महीने के अंतराल के बाद शुरू की गई।
अमर सिंह ठाकुर चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर कालका-शिमला रेलवे ने बताया, "सोलन से शिमला के बीच 47 किमी की दूरी तक ये विशेष ट्रेन चलाई गई। आज इसमें सिर्फ 2 लोगों ने यात्रा की।" pic.twitter.com/OFd7bzqri1 — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2020
NDA और NA की प्रवेश परीक्षा आज नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) में प्रवेश के लिए परीक्षा आज आयोजित की गई है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. सामान्यतः यूपीएससी द्वारा एनडीए व एनए की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहली परीक्षा नहीं ली जा सकी. इसलिए कुछ समय पहले फैसला लिया गया था कि दोनों परीक्षाएं एक साथ आज ली जाएंगी.
इस बार ये परीक्षाएं एनडीए के 145वें और 146वें कोर्स, एनए के 107वें और 108वें कोर्स में एडमिशन के लिए ली जा रही हैं.
ये भी पढ़ें
घर आना होगा आसान, रेलवे ने 12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला
भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, पहली बार ट्रेन से बांग्लादेश भेजे गए 100 ट्रैक्टर