बड़ी बात यह है कि अब चंडीगढ़ से शिमला सिर्फ 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. इस हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ उठान के लिए प्रति व्यक्ति 2,999 रुपए खर्च करने होंगे. यह उड़ान हर सोमवार और शुक्रवार को शिमला से सुबह आठ बजे रवाना होगी और 8:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह चंडीगढ़ हवाई अड्डे से उड़ान सुबह नौ बजे रवाना होकर 9:20 बजे शिमला पहुंचेगी.
इस मार्ग पर पवन हंस 20 सीटों वाले हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी. न्यूनतम किराया 2,999 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है. शुरुआत में यह सेवा प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी. प्रतिक्रिया देखने के बाद फेरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से चंडीगढ़ की पहली उड़ान को रवाना किया है.