गर्मियों में आमतौर पर आग लगने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं. अब मंगलवार की देर रात हिमाचल प्रदेश के शिमला में एचआरटीसी की धाली वर्कशॉप में आग लगने की घटना सामने आई है. आग काफी भयानक रूप से लगी. इस पर काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है. मौके पर दमकल विभाग की टीम के साथ-साथ मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन को भी लाया गया है.
हालांकि, गनीमत यह रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट होने का कारण बताया गया है. शिमला नगर निगम के डिप्टी मेयर एस चौहान ने कहा, "कोई हताहत नहीं हुआ, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है, जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा. बिजली में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है." इसके अलावा, कई अन्य जगहों पर भी आग की घटनाएं देखने को मिली हैं.
आगरा में फर्नीचर के शोरूम में लगी भीषण आग
उत्तर प्रदेश के आगरा के न्यू आगरा थाने के अंतर्गत मंगलवार को सुबह एक फर्नीचर के शोरूम में आग लग गयी। आगरा दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि फर्नीचर का यह शोरूम तीन मंजिला इमारत में थी. उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 11.30 बजे शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
आग लगने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी. उन्होंने बताया कि इस आग पर काबू पाने में सात दमकल गाड़ियों को चार घंटे से अधिक का वक्त लग गया.
मानेसर में भीषण आग, एक की मौत
हरियाणा में गुरुग्राम के मानेसर के सेक्टर 6 में कचरे के अंबार वाले टीले में भीषण आग लगने से पास में स्थित कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं तथा एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए. आग लगने से बाइक, ट्रैक्टर और कैंटर समेत एक दर्जन से अधिक वाहन बुरी तरह जल गए.
दिल्ली और नोएडा में भी आग की घटनाएं हुईं
गौरतलब है कि हाल में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी आग लगने की घटनाएं सामने आईं. दिल्ली के अमर कॉलोनी में दुकानों में आग लगी है. वहीं, नोएडा की पेपर मिल में भी भीषण आग लगी है.