शिमलाः अंग्रेजों के जमाने में बने होटल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई और समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दमकलकर्मियों की टीम ने वक्त रहते आग पर भी काबू पा लिया.
शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मशहूर ग्रैंड हैरिटेज होटल में आग लगने के कारण लाखों की संपत्ती का नुकसान हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. घटना होटल के सबसे ऊपरी मंजिल पर घटी. आग लगने के कारण होटल में ठहरे पर्यटक दहशत में आ गए.
मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई और समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दमकलकर्मियों की टीम ने वक्त रहते आग पर भी काबू पा लिया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां तीन घंटे तक मशक्कत करती रही.
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि होटल में मरम्मत का काम चल रहा था. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. यह होटल अंग्रेजों के समय साल 1829 में बनाई गई थी.
जनेऊ दिखाकर, हवन कराकर, भगवा में दाग लगाने वाले बच नहीं पाएंगे- पीएम मोदी
शिमला के मशहूर ग्रैंड हैरिटेज होटल में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित