शिमला गैंगरेप केस: आईजी समेत आठ पुलिस वाले गिरफ्तार, असली आरोपियों को बचाने का आरोप
नई दिल्ली: शिमला रेप केस में सीबीआई की ओर से कार्रवाई करते हुए आई समेत आठ पुलिस वालों को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें पुलिस पर आरोप है कि उसने रेप के असली आरोपियों की जगह दूसरे लोगों को गिरफ्तार किया था.
इसके साथ ही पुलिस पर आरोप है कि उसने केस को लेकर ढीला रवैया अपनाया. इन आठ गिरफ्तारियों के बाद साफ होता है इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका सही नहीं थी.
क्या है पूरा मामला ? चार अगस्त को शिमला के स्कूल में दसवीं में पढ़ने वाली लड़की गायब हुई थी. पूरा मामला शिमका के कोर्टखाई इलाके का है. दो दिन बाद लड़की का जंगल से शव बरामद हुआ था.
जांच में पता चला कि लड़की के साथ पहले गैंगरेप किया गया और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इस पूरी घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने इलाके में हिंसा भी की थी.
पुलिस पर आरोप है कि उसने कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिश की. पुलिस ने मुख्य आरोपियों के स्थान पर वहीं सेव के बाग में काम कर रहे चार अन्य लोगों गिरफ्तार कर लिया था.
इन चार लोगों में भी एक की मौत थाने के अंदर हो गयी. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट इस केस को सीबीआई को सौंपा था.