Happy New Year 2023: नए साल के जश्न के लिए शिमला तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Himachal News: शिमला में हर रोज 3 हजार वाहनों की एंट्री हो रही है. जिसकी वजह से शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.
![Happy New Year 2023: नए साल के जश्न के लिए शिमला तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम Shimla ready for New Year celebration strict security arrangements made ANN Happy New Year 2023: नए साल के जश्न के लिए शिमला तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/cb13963c6ae6ba0fb8dbb5f04abd5b2a1672467666624330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shimla New Year Arrangements: नए साल के स्वागत में बस कुछ ही घंटों का फासला है. जश्न के लिए शिमला भी पूरी तरह से तैयार है. शिमला में हजारों की तादाद में हर रोज पर्यटक पहुंच रहे हैं. इस समय बाहरी राज्यों से 6 हजार वाहन शिमला पहुंच चुके हैं. इसके अलावा हर रोज 3 हजार वाहनों की शिमला में एंट्री हो रही है. शिमला प्रशासन ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर को सेक्टर में डिवाइड किया गया है और एंटी बॉम्ब स्क्वायड और साइबर सेल को भी पहले ही अलर्ट पर रखा गया है.
3 हजार से ज्यादा पर्यटकों के वाहन पहुंच रहे शिमला
बीते 2 दिनों में हर रोज बाहरी राज्यों से 3 हजार से ज्यादा पर्यटकों के वाहन शिमला पहुंचे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस विभाग ने भी शहर में कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. मॉल रोड और रिज मैदान पर सीसीटीवी कैमरों से भी लोगों पर नजर रखी जा रही है.
शिमला जिला एएसपी शिवानी महल ने कहा कि शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और बटालियन भी मंगवाई गई है. खासकर रिज मैदान पर पुलिस के जवान हर वक्त तैनात रहेंगे ताकि कोई हुडदंग न मचाए. साथ ही शहर में जाम की समस्या न हो, इसके लिए भी ट्रैफिक प्लान तैयार कर शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है और जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
कोविड प्रोटोकॉल के पालन का आग्रह
पर्यटकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया गया है. बीते वर्ष भी नए साल के जश्न के मौके के दौरान शिमला के रिज मैदान पर बम होने की अफवाह फैली थी, जिसके बाद पूरा रिज मैदान और मॉल रोड को खाली किया गया था और मौके पर एंटी बॉम्ब स्क्वायड को भी बुलाया गया था. उसी से सबक लेते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने पहले से ही एंटी बॉम्ब स्क्वायड और साइबर सेल को अलर्ट पर रखा है.
यह भी पढ़ें
कंधार हाईजैक: जब बंधकों को छुड़वाने के लिए हुआ देश के पूर्व गृह मंत्री की बेटी के अपहरण का जिक्र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)