शिमला: सर्द मौसम में पहाड़ी इलाके पर इस साल खूब बर्फबारी हुई. शिमला के कुफरी में बर्फबारी हुई जिसके बाद अभी भी बर्फ जगह-जगह देखी जा सकती है हालाँकि कुफरी में सैलानियों की संख्या में कुछ कमी देखी जा सकती है क्योंकि यहाँ अब ज्यादातर सैलानी ताज़ा बर्फ़बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुफरी, चैल, नारकंडा जैसी कई जगहों पर 25 और 26 जनवरी को भारी बर्फ़बारी की आशंका जताई है.
शिमला से आगे कुफरी में अब भी कुछ समय पहले हुई बर्फ़बारी अब भी जगह जगह देखी जा सकती है.
यहाँ पहाडों पर गिरी बर्फ अबी भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है क्योंकि लगातार खिल रही धूप के चलते शिमला में अब ज्यादा बर्फ नहीं बची है और बर्फ़बारी देखने के लिए लोगों को कुफरी ही आना पड़ रहा है.