Kirit Somaiya Remarks: उद्धव पर BJP नेता किरीट सोमैया के ट्वीट से शिंदे कैंप नाराज, यहां तक कहा- हमें सत्ता का मोह नहीं
Kirit Somaiya Tweet on Uddhav Thackeray: संजय गायकवाड़ ने कहा कि किरीट सोमैया से हम यह बोलना चाहते हैं कि हम भले ही शिवसेना से अलग होकर दूसरा गुट बना चुके हैं, लेकिन अभी भी हम शिवसेना में हैं.
Kirit Somaiya Vs Shinde Camp: उद्धव ठाकरे के बारे में बीजेपी के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) एक ट्वीट से शिंदे गुट (Shinde Camp) के विधायक नाराज हो गये हैं. किरीट सोमैया ने अपने एक ट्वीट में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लिये माफिया शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका जवाब देते हुए शिवसेना के दो विधायकों ने एतराज जताया है.
बुलढाना के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ (Sanjay Gaikwad) और शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) ने ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है. संजय गायकवाड़ ने तो यहां तक कह दिया कि भले ही हम उद्धव ठाकरे के साथ नही हैं, लेकिन अभी पार्टी हमारी एक है.
संजय गायकवाड़ ने कहा कि किरीट सोमैया से हम यह बोलना चाहते हैं कि हम भले ही शिवसेना से अलग होकर दूसरा गुट बना चुके हैं, लेकिन अभी भी हम शिवसेना में हैं. अभी आप यह न सोचें कि बाला साहब ठाकरे उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के बारे में हमारा सम्मान कम हो गया है. हमने भले ही बीजेपी के साथ सरकार बनाई है, लेकिन जिस पार्टी से हम आए हैं और बड़े हुए हैं उस पार्टी के बारे में हम गलत नहीं सुन सकते. हमारी उनसे इस बारे में विनम्र विनती है. हमें सत्ता का कोई मोह नहीं है, यह सारी बातें हम बर्दाश्त नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- Nadia Rape Case: CBI ने 9 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, ये हैं आरोप
अब्दुल सत्तार ने कहा कि किरीट सोमैया साहब ने जो बोला है वह गलत बोला है. कोई आए या जाए किसी के बारे में ऐसा शब्द किसी को बोलना नहीं चाहिए. महाराष्ट्र में सबको रहने और बोलने का अधिकार है. किरीट सोमैया क्या बोल रहे हैं उसके बारे में मेरा बोलना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Row: VIT Bhopal के छात्रों ने इसलिए किया था हनुमान चालीसा का पाठ, जुर्माने पर मचा हुआ है हंगामा