Shiv Sena Dussehra Rally: शिवसेना की दशहरा रैली पर सियासत! क्या शिंदे गुट कर रहा इसे हाईजैक करने की तैयारी?
Sena Vs Sena: 'असली शिवसेना' कौन के सवाल के बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने दशहरा सभा की अनुमति के लिए बीएमसी को 22 अगस्त को अर्जी दी है. हालांकि अब तक बीएमसी की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है
![Shiv Sena Dussehra Rally: शिवसेना की दशहरा रैली पर सियासत! क्या शिंदे गुट कर रहा इसे हाईजैक करने की तैयारी? Shinde vs Uddhav thakrey over Shiv Sena Dussehra Rally ANN Shiv Sena Dussehra Rally: शिवसेना की दशहरा रैली पर सियासत! क्या शिंदे गुट कर रहा इसे हाईजैक करने की तैयारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/d3f7d93f5bbc2d40cd326ce80307e3bf1661600030683528_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shiv Sena Dussehra Rally: महाराष्ट्र में इस बार नया बवाल शुरू होने को है, क्योंकि शिवसेना के उद्धव ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे गुट के बीच अब दशहरा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इस साल मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करेगा? क्या शिंदे गुट अब दशहरा सभा को हाईजैक करने की तैयारी कर रहा है? ये वो सवाल हैं, जिनपर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. शिवसेना और दशहरा की सभा का अटूट संबंध रहा है. हर साल दशहरा पर दादर के शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित होने वाली शिवसेना की रैली में राज्य के कोने-कोने से शिवसैनिक आते हैं. 'असली शिवसेना' को लेकर चल रहा विवाद कोर्ट में हैं, ऐसे में उद्धव कैंप की तरफ से दशहरा रैली को लेकर मंजूरी मांगी गई है.
शिंदे गुट और उद्धव गुट के नेता आए दिन एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसी बीच शिवसेना ने मुंबई महानगर पालिका (BMC) दशहरा सभा की अनुमति के लिए को 22 अगस्त को अर्जी दी है. हालांकि अब तक बीएमसी (BMC) के जी नॉर्थ विभाग की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को भी यह आवेदन दिया गया है, लेकिन उन्होंने भी अब तक कुछ नहीं कहा है. इसके साथ ही इस बात की संभावना तेज हो गई है कि एकनाथ शिंदे का गुट भी इसमें दिलचस्पी ले रहा है.
शिवसेना का क्या कहना है?
मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा दशहरा सभा को लेकर बीएमसी अपनी स्थिति साफ करे. शिवसेना को लेकर कोर्ट फैसला करेगी, लेकिन बीएमसी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए उसे दबाव में नहीं आना चाहिए. शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए किशोरी पेडनेकर ने कहा, 'गंदी चाल खेलने की कोशिश न करें. दशहरा सभा शिवसेना की 56 साल की परंपरा हैं वह टूटनी नहीं चाहिए.'
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)