Karnataka News: केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कर्नाटक के न्यू मंगलोर बंदरगाह का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तीन अहम परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिसमें उन्होंने ट्रक टर्मिनल के निर्माण की आधारशिला रखने के साथ ही यूएस माल्या गेट के मोडिफिकेशन और नवनिर्मित व्यापार विकास केंद्र को राष्ट्र को समर्पित किया है.
ट्रक पार्किंग क्षेत्र को किया जाएगा विकसित
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घोषणा की है कि 1.9 करोड़ रुपये की लागत से 17000 वर्ग मीटर का एक अतिरिक्त ट्रक पार्किंग क्षेत्र विकसित किया जाएगा. जबकि ट्रक टर्मिनल को परियोजना लागत पर कंक्रीट फुटपाथ, गेटहाउस, रेस्तरां और डॉरमेट्री के लिए इस प्रोजेक्ट पर 2022-2023 में 5.00 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
मोडिफाइड होगा न्यू मंगलौर बंदरगाह ट्रस्ट का पूर्वी गेट
वहीं न्यू मंगलौर बंदरगाह ट्रस्ट के पूर्वी गेट का नाम इसके संस्थापक के नाम पर रखा गया है, इसे यूएस माल्या गेट कहा जाता है. सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि पोर्ट के संस्थापक के नाम पर बने यूएस माल्या गेट को 3.22 करोड़ रुपये की लागत से मोडिफाइड किया जाएगा. यह कार्य मार्च 2022 तक पूरा होने की संभावना है. मंत्री ने आगे कहा कि व्यापार विकास केंद्र भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम) व्यापार बिरादरी को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करेगा.
मंत्री सोनोवाल का कहना है कि बेहतर आंतरिक संपर्क के कारण, इस बंदरगाह पर कंटेनर और अन्य सामान्य कार्गो यातायात काफी तेजी से बढ़ रहा है. न्यू मंगलोर बंदरगाह से दक्षिण कन्नड़ जिले और कर्नाटक राज्य के बाहर दूर-दराज के स्थानों पर कार्गो की निकासी के लिए प्रतिदिन लगभग 500 ट्रकों की आवाजाही हो रही है. उनका कहना है कि एक नए पार्किंग क्षेत्र का निर्माण इस बंदरगाह से एक्जिम व्यापार के लिए एक वरदान होगा.