Okha Port Gujarat: गुजरात में ओखा बंदरगाह (Okha Port) के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. एमवी एविएटर (MV Aviator) और एमवी ग्रेस (MV Atlantic Grace) नाम के जहाजों के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. फिलहाल दोनों जहाजों के क्रू मेंबर सुरक्षित बताए जा रहे हैं. ये हादसा ओखा बंदरगाह से करीब 10 नॉटिकल माइल दूर हुई.
टक्कर की सूचना मिलते ही कोस्ट गार्ड (Coast Guard) के दो छोटे शिप बचाव और राहत कार्यों के लिए पहुंचे. तीसरे शिप को भी कोस्ट गार्ड की तरफ से मौके पर रवाना किया जा रहा है. कोर्ट गार्ड यह भी देख रहा है कि दोनों जहाजों से तेल लीक न हो सके. हादसा 26 नवंबर की शाम करीब साढ़े 6 बजे के आसपास हुआ. इसके बाद कोस्ट गार्ड को सूचना मिली तो फौरन राहत और बचाव के लिए दल रवाना किया गया.
एमवी ग्रैस में 21 भारतीय क्रू मेंबर सवार हैं. एमवी एविएटर में फिलिपिन्स के 22 क्रू मेंबर हैं. जहाजों की स्थिति के बारे में भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी. हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों जहाजों के क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. जहाजों से तेल लीक होने के बाद दिक्कत बढ़ जाती है. ऐसे में कोस्ट गार्ड क्रू मेंबर्स को सुरक्षित करने के बाद प्राथमिकता के तौर पर इस बात की कोशिश कर रहा है कि दोनों जहाजों से तेल लीक न होने पाए.
खराब हो गया था एक जहाज का इंजन
सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जानकारी में सामने आ रहा है कि एक जहाज का इंजन खराब हो गया था. इसकी वजह से उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. इसी दौरान दूसरी तरफ से भी जहाज आ गया. फिर दोनों में टक्कर हो गई.
तेल लीक हुआ तो बढ़ जाएगी दिक्कत
तेल लीक होने के बाद जलीय जीवों पर खतरा बढ़ जाता है. बताया जाता है कि तेल रिसाव से जो जहरीले हाइड्रोकार्बन निकलते हैं, उससे जलीय जीवों की त्वचा और दूसरे अंग खराब हो जाते हैं. इसके संपर्क में आने वाले जीवों की मौत हो जाती है. सतह पर तेल की एक लेयर जम जाती है। फिर इसे साफ करना बेहद मुश्किल भरा काम होता है.
ये भी पढ़ें