शिरडी में साईंबाबा मंदिर में दर्शन करने का समय घटा, जानिए क्या है दर्शन करने का सही समय
Shirdi Sai Baba Temple Darshan Rules: शिरडी में दर्शन करने के लिए पहले से ही श्रद्धालुओं की संख्या 12 हजार कर दी गई है. नई गाइडलाइंस के जारी होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में और कमी आने की आशंका है.
दुनियाभर से श्रद्धालु नासिक के शिरडी में स्थित साईं बाबा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां श्रद्धालुओं की संख्या इतनी हो जाती है कि मंदिर प्रशासन को इसे संभालने में कठिनाई होने लगती है. इस कारण अब श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने शिरडी में दर्शन करने का समय घटा दिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है.
राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद कुछ नई तरह की पाबंदियां लगाई है. इसके बाद ट्रस्ट ने दर्शन के समय को घटाने का फैसला किया है. अब श्रद्धालु सुबह 7.30 बजे से लेकर शाम 7.45 के बीच ही साई बाबा का दर्शन कर सकेंगे. महाराष्ट्र में कोरोना के रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने धर्म स्थान संचालन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं.
सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग इससे पहले दिसंबर में मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने अब दर्शन के लिए पहले से बुकिंग जरूरी कर दिया है. यह बुकिंग भी सिर्फ ऑनलाइन लिए जाते हैं. इस संबंध में ट्रस्ट ने कहा शुरुआत में हर रोज करीब छह हजार भक्त साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे थे, लेकिन अब संख्या बढ़ गई है. गुरुवार तथा छुट्टियों के दिन यहां 15 हजार के करीब श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. कोरोना प्रोटोकॉल में हर रोज केवल 12 हजार भक्तों को ही दर्शन कराया जा सकता है.
कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को लागू किया जा रहा मंदिर ट्रस्ट ने कहा, दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच एक दूसरे से दूरी बनाए रखने पर अधिक जोर दिया जाएगा. कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को यहां लागू किया जा रहा है. इसलिए श्रद्धालुओं को अब पूर्व बुकिंग करने के बाद ही दर्शन के लिए यहां आना चाहिए. भक्तों के लिए दर्शन पास ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं. कोरोना की वजह से 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को दर्शन के लिए नहीं आना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Kerala Elections: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग, कहीं साथ रहते हैं तो कही खिलाफ लड़ते हैं