राहुल के इस ट्वीट के बाद शिरडी ट्रस्ट के सुरेश हवाडे ने राहुल को नासमझ कहते हुए उनसे साईंभक्तों से माफी की मांग की है.
इससे पहले 3 अप्रैल को भी राहुल गांधी ने पीयूष गोयल की तस्वीर वाली खबर के साथ शिरडी का चमत्कार लिखकर हमला बोला था. असल में राहुल गांधी मुंबई की शिरडी इंडस्ट्रीज कंपनी का जिक्र करते हुए पीयूष गोयल को घेरना चाहते थे, लेकिन इस विवाद पर सफाई देने के बजाय इसे नया रंग दे दिया गया और बयान को धार्मिक चोला पहना दिया गया.
कांग्रेस रेल मंत्री पीयूष गोयल पर सीधे सीधे घोटाले का आरोप लगा रही है. कांग्रेस का पहला आरोप है कि 650 करोड़ रुपए की लोन डिफॉल्ट करने वाली मुंबई की लैमिनेट्स बनाने वाली कंपनी शिरडी इंडस्ट्रीज से गोयल का कनेक्शन है. दूसरा आरोप ये है कि पीयूष की पत्नी सीमा की कंपनी इंटरकॉन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड 1 लाख से शुरू हुई और 10 साल में 30 करोड़ की हो गई.
इस मामले में पीयूष गोयल की ओर से सफाई तो नहीं दी जा रही कि कांग्रेस के आरोपों में कितनी सच्चाई है, उल्टे इस मामले को धार्मिक रंग देकर इसे दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश की जा रही है.