SAD-BSP Alliance: पंजाब में मायवती और सुखबीर बादल आए साथ, BSP 20 और अकाली दल 97 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Shiromani Akali Dal Bahujan Samaj Party Alliance: शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी ने गठबंधन का एलान किया है. दोनों साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे.
![SAD-BSP Alliance: पंजाब में मायवती और सुखबीर बादल आए साथ, BSP 20 और अकाली दल 97 सीटों पर लड़ेगी चुनाव Shiromani Akali Dal and BSP to fight the 2022 Punjab Legislative Assembly elections together SAD-BSP Alliance: पंजाब में मायवती और सुखबीर बादल आए साथ, BSP 20 और अकाली दल 97 सीटों पर लड़ेगी चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/f3ec1b52b3fd99bd3e8bfcab95fd5fa2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और मायावती की नेतृत्व वाली बीएसपी ने एक साथ सियासी मैदान में उतरने का फैसला किया है. कुल 117 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और बाकी बची 97 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल चुनाव लड़ेगी. बीएसपी के हिस्से में जालंधर का करतारपुर साहिब, जालंधर पश्चिम, जालंधर उत्तर, फगवाड़ा, होशियारपुर सदर, दासुया, रुपनगर जिले में चमकौर साहिब, पठानकोट जिले में बस्सी पठाना, सुजानपुर, अमृतसर उत्तर और अमृतसर मध्य आदि सीटें आयी हैं.
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कर कहा है कि 'दोनों पार्टियों की सोच दूरदर्शी है, दोनों ही पार्टियां गरीब किसान मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही हैं. ये पंजाब की सियासत के लिए ऐतिहासिक दिन है.' इससे पहले, साल 1996 लोकसभा चुनाव में भी अकाली दल और बीएशपी दोनों दल साथ मिलकर लड़े थे. तब बीएसपी सुप्रीमो कांशीराम पंजाब से चुनाव जीत गए थे. सितंबर 2020 में संसद से पास तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए के घटक अकाली दल ने मोदी सरकार से बाहर होने का फैसला किया था. शिअद के साथ गठबंधन में बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ा करती थी.
एक दिन पहले अकाली दल के 'मुलाजम मोर्चा' (कर्मचारी मोर्चे) की बैठक में पार्टी के नेताओं ने बादल को एक ज्ञापन सौंपा. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी केवल ऐसी मांगों को ही अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी, जिन्हें सत्ता में आने पर पूरा किया जा सके. पार्टी 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अक्टूबर तक अपना घोषणापत्र तैयार कर लेगी. बादल ने कांग्रेस पर सत्ता प्राप्त करने के लिए लोगों से झूठे वादे करने और उन्हें धोखा देने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-
70 फीसदी नागरिकों को मई में कोशिश के बाद भी नहीं मिला टीका- सर्वे
फिल्मकार आयशा सुल्तान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज, कहा- लक्षद्वीप को लेकर जारी रखूंगी संघर्ष
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)