Presidential Election 2022: बीजेपी की साथी रह चुकी SAD का बड़ा फैसला, द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी पार्टी
Presidential Election In India: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कांग्रेस सिख विरोधी है, इसलिए उनके समर्थित उम्मीदवार का समर्थन हम नहीं कर सकते.
![Presidential Election 2022: बीजेपी की साथी रह चुकी SAD का बड़ा फैसला, द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी पार्टी Shiromani Akali Dal chief Sukhbir Singh Badal announced to support nda presidential candidate Draupadi Murmu Presidential Election 2022: बीजेपी की साथी रह चुकी SAD का बड़ा फैसला, द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी पार्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/8b7e984fcbc57004ac47e97817ca8984_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने का एलान किया है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में किसे समर्थन देने को लेकर पार्टी में चर्चा की गई. जिसके हमने अपने सभी राजनीतिक मतभेद भुलाते हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून और किसानों के मुद्दे पर हमारा बीजेपी (BJP) के साथ मतभेद है, लेकिन बावजूद इसके हमारी पार्टी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. सुखबीर बादल ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने को लेकर आज द्रोपदी मुर्मू और जेपी नड्डा का उन्हें फोन आया था.
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अकाली दल किसी भी कांग्रेस (Congress) समर्थित उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकता, क्योंकि कांग्रेस सिख विरोध है. इसलिए हमने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा से ही कमजोर वर्गों के साथ खड़ा रहता है.
BJP से अलग होकर चुनाव में मिली हार
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल ने तीन कृषि कानून के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया था. बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद शिअद (SAD) का चुनावों में खराब प्रदर्शन रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार उसने बसपा (BSP) के साथ गठबंधन किया था. लेकिन उसे बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं संगरूर उपचुनाव में भी शिअद को पांचवां स्थान हासिल हुआ था और उनके उम्मीदवार की जमानत भी जब्त हो गई थी.
इसे भी पढ़ेंः-
Maharashtra Politics: फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाने के बाद BJP के फैसले पर उठ रहे ये 5 सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)