Parkash Singh Badal Hospitalised: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) को मोहाली के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया है. पार्टी प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल को उल्टी होने के बाद शनिवार रात को अस्पताल ले जाया गया था. उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
इससे पहले बीते 6 जून को पेट संबंधी समस्याओं की शिकायत के बाद 94 वर्षीय बादल को छह जून को यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार होने के बाद अगले ही दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
इसी साल हुआ था कोविड संक्रमण
इस साल की शुरुआत में, बादल कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे. फरवरी में, उन्हें कोविड के बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था. उनकी हृदय और फेफड़ों से संबंधित जांच हुई थी. इससे पहले, बादल को 24 जनवरी को लुधियाना के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, जहां उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भर्ती कराया गया था.
कौन हैं प्राकाश सिंह बादल
प्रकाश सिंह बादल को पंजाब की राजनीति के बेहद सम्माननीय वरिष्ठ व्यक्ति का दर्जा दिया जाता है. वह भारत के पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री हैं एवं शिरोमणी अकाली दल (बादल) के प्रमुख हैं. उनका जन्म 8 दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था. वह पंजाब में एक साथ चार बार पीएम की कुर्सी संभालने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें: