NDA से अलग हुई शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा 'किसानों की जीत हुई'
कृषि विधेयकों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने NDA से अलग होने का फैसला कर लिया है. इसके बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे किसानों की जीत बताया है.
नई दिल्लीः मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के विरोध में अकाली दल ने सत्ताधारी एनडीए गठबंधन से अलग होने का फैसला ले लिया है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल के केंद्र में सत्तारूढ़ NDA से अलग होने पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि यह किसानों की जीत है क्योंकि अकाली दल को अन्नदाताओं की चौखट पर झुकना पड़ा और सत्तारूढ़ गठबंधन से संबंध तोड़ना पड़ा.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘काले कानून के समर्थक अकाली दल को राजग छोड़ना पड़ा और मोदी सरकार से संबंध तोड़ने पड़े.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (अकाली दल) किसानों-श्रमिकों की चौखट पर झुकना पड़ा.’’ गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में राजग से अलग होने की शनिवार रात को घोषणा की है.
शिरोमणी अकाली दल ने अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में एनडीए से अलग होने का निर्णय ले लिया. पार्टी की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि बीजेपी नीत एनडीए से पार्टी नाता तोड़ रही है.
गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन कृषि विधेयकों को संसद द्वारा पारित कराया था. राज्यसभा में बिल पेश करते वक्त काफी हंगामा हुआ. हंगामे के बीच बिना मत विभाजन के बिल को पास कर दिया गया था. इस बीच हंगामा करने वाले 8 सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें
दुनियाभर में 3.30 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, 10 लाख मरीजों की मौत, 24 घंटे में आए 2.93 लाख मामले
बंगाल: मुर्शिदाबाद से अलकायदा का एक और आतंकी गिरफ्तार, अब कुल 10 पकड़े गए