कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करेंगी. इस रैली में शिशिर अधिकारी और दिव्येन्दु अधिकारी शामिल नहीं होगें. तृणमुल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों को रैली में शामिल होने का निमंत्रण भी नहीं भेजा गया है.
पश्चिम बंगाल के कांथी से सांसद शिशिर अधिकारी ने टीएमसी के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की थी. इसके अलावा तमलुक लोकसभा से सांसद दिव्येन्दु अधिकारी ने भी पार्टी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे.
बता दें कि शिशिर अधिकारी शुभेन्दु अधिकारी के पिता हैं. वहीं दिव्येन्दु, शुभेन्दु और सौमेन्दु अधिकारी तीनों भाई हैं. शिशिर अधिकारी का ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त पकड़ है.
अधिकारी परिवार से टीएमसी की दूरी
इससे पहले अधिकारी परिवार के शुभेन्दु अधिकारी और सौमेन्दु अधिकारी टीएमसी और ममता बनर्जी से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में टीएमसी भी अधिकारी परिवार से दूरी बनाती हुई नजर आ रही है.
इससे पहले ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी एक रैली के दौरान अधिकारी परिवार पर हमला बोल चुके हैं.
ममता बोल सकती हैं अधिकारी परिवार पर हमला
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर करीब 12.30 बजे नंदीग्राम में रैली को संबोधित करेंगी और अधिकारी परिवार पर हमला बोल सकती हैं.
बता दें कि नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. ऐसे में ममता बनर्जी की यह रैली अपने समर्थकों के लिए उत्साह बढ़ाने में कामयाब हो सकता है.
पश्चिम बंगाल में कल एक दूसरे के गढ़ में रैली करने जा रहे हैं ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी