मुंबई: महाराष्ट्र में राजनीतिक रूप से ताकवर मानी जाने वाले ठाकरे परिवार के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव कुछ खास है. 60 सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य विधानसभा का चुनाव लड़ रहा हो. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे विधानसभा के लिए नामांकन भर दिया है. महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने नामांकन भरा है. वे अपने पूरे परिवार के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ थी. आदित्य ठाकरे शिवसेना के संगठन युवा सेना के अध्यक्ष भी हैं.


खास बात ये भी है कि उनके चाचा और एमएनस प्रमुख राज ठाकरे ने वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा है. नामांकन से पहले आदित्य ठाकरे ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपने दादा बाल ठाकरे की तस्वीर के सामने सिर झुकाए दिख रहे हैं.



इस बार शिवसेना और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ रही है. राज्य में विधानसभा की 288 सीटे हैं. सीट शेयरिंग के तहत शिवसेना को 124 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी ने अबतक 125 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. यानी समझौते के तहत 249 सीटों की तस्वीर साफ हो चुकी है. बाकी की बची 39 सीटों को लेकर अभी कुछ सामने नहीं आया है.


आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने को लेकर शिवसेना में उत्साह है. पार्टी के सीनिर नेता संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया था कि आदित्य ठाकरे सीएम ऑफिस तक जरूर पहुंचेंगे. वहीं आदित्य ठाकरे के नामांकन से पहले आज पार्टी के नेता अरविंद सावंत ने दावा किया कि वे वर्ली जीतेंगे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आदित्य जनसेवा करने वर्ली आ रहे हैं. वो विधायक होंगे और महाराष्ट्र की सेवा करेंगे.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. उस वक्त बीजेपी 122 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. 2014 के चुनाव में कांग्रेस 42 सीटें और एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.


यह भी देखें