Aditya Thackeray Speech: आज वर्ल्ड फादर्स डे के मौके पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे रविवार (18 जून) को अपने विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने किसी का नाम नहीं लेते हुए कहा कि 'महाराष्ट्र में ऐसे लोग हैं जो दूसरे लोगों के पिता को चुराने की कोशिश करते हैं.'
आदित्य ठाकरे एक सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने शिंदे ग्रुप पर हमला करते हुए कहा कि हमने मुंबई में जो काम किया है, उसपर मैं जो प्रेजेंटेशन दे रहा हूं. शिंदे ग्रुप को भी इसी तरह की प्रेजेंटेशन देनी चाहिए कि उन्होंने मुंबई में क्या किया है?
गर्व की बात है कि महिलाएं अधिक पार्षद बन रही हैं- आदित्य
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि सरकार गिरने के बाद भी लोग कहते हैं कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. विदेश में भी पूछ रहे थे कि आपकी सरकार कब आएगी? उन्हें भी अपनी सरकार चाहिए, सबको अपनी सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि महिलाएं अधिक पार्षद बन गई हैं.
'मुझे पेंगुइन-पेंगुइन कहकर ट्रोल किया जाता'
आदित्य ठाकरे ने खुद के ऊपर किए जाने वाले हमलों पर भी खुलकर जनवाब दिया. उन्होंने कहा, "मुझे पेंगुइन-पेंगुइन कहकर ट्रोल किया जाता है, लेकिन पेंगुइन की तरह कौन चलता है? मुझें नहीं पता, लेकिन मुझे ट्रोलिंग बहुत पसंद है. ठाकरे ने उशारों में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि शेर देखने के लिए लोग 'मातोश्री' आते हैं और अन्य प्राणी देखने के लिए मुंबई के चिड़ियाघर जाते हैं.
उन्होंने आगे कहा, "अगर हम शिक्षा के स्तर को बदलना चाहते हैं तो हमें कॉमन क्वालिटी एजुकेशन लाना होगा. टैब शिक्षा आपके लिए लाई गई है. नोटबुक का बोझ कम किया, हमने 40 हजार छात्रों को टैब दिए और वे उससे काफी कुछ सीख गए.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: 'मन की बात में होनी चाहिए मणिपुर की बात', खरगे का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- भारत का हिस्सा नहीं...