शिवसेना का बीजेपी पर हमला जारी, सामना में लिखा- 5 लाख करोड़ का कर्ज छोड़ गए फडणवीस
शिवसेना ने सामना में लिखा, ''प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, सिर्फ एक पार्टी के नहीं होते. इसे स्वीकार करें तो जो हमारे विचारों के नहीं हैं, उनके लिए सरकार अपने मन में राग-लोभ क्यों रखे? महाराष्ट्र की जनता ने जो निर्णय दिया है, दिल्ली उसका सम्मान करे और सरकार की स्थिरता न डगमगाए, इसका खयाल रखे.''
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दोपहर एक बजे कामकाज संभालेंगे. राज्यमें महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनने के बाद भी शिवसेना का बीजेपी पर तीखा हमला जारी है. पार्टी ने बीते कई रोज की तरह आज भी अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा हमला बोला है.
सामना में शिवसेना ने बड़ा आरोप लगाते हुए लिखा कि फडणवीस सरकार पांच साल में राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज लादकर चली गई. सामना में लिखा है, ''महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार सत्य और न्याय की सारी कसौटियों पर खरी उतरकर स्थिर रहेगी. पांच साल में राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज लादकर फडणवीस सरकार चली गई. इसलिए नए मुख्यमंत्री ने जो संकल्प लिया है, उस पर तेजी से लेकिन सावधानीपूर्वक कदम रखना होगा.'' बता दें कि किसानों की कर्जमाफी को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार जल्द बड़ा एलान कर सकती है.
इसके साथ ही सामना में प्रधानमंत्री मोदी को उद्धव ठाकरे का बड़ा भाई बताते हुए लिखा कि वो महाराष्ट्र के विकास में सहयोग देंगे. सामना में लिखा , ''महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा-शिवसेना में अन-बन है लेकिन नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे का रिश्ता भाई-भाई का है. इसलिए महाराष्ट्र के छोटे भाई को प्रधानमंत्री के रूप में साथ देने की जिम्मेदारी श्री मोदी की है. प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, सिर्फ एक पार्टी के नहीं होते.''
सामना में लिखा, ''महाराष्ट्र दिल्ली को सबसे ज्यादा पैसा देता है. देश की अर्थव्यवस्था मुंबई के भरोसे चल रही है. देश को सबसे ज्यादा रोजगार मुंबई जैसा शहर देता है. देश की सीमा पर महाराष्ट्र के जवान शहीद हो रहे हैं. अब महाराष्ट्र से अन्याय नहीं होगा और उसका सम्मान किया जाएगा, इसका ध्यान नए मुख्यमंत्री को रखना होगा. दिल्ली के दरबार में महाराष्ट्र चौथी-पांचवीं कतार में नहीं खड़ा रहेगा बल्कि आगे रहकर ही काम करेगा.''