यूपी निकाय चुनाव: शिवसेना का एक और हमला, कहा- जिसे EVM चाहेगी वही जीतेगा
शिवसेना और बीजेपी के बीच 'मनमुटाव' अब जगजाहिर हो चुका है. कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना के लोगों ने यह आदत बना ली है कि सरकार कुछ भी करे उसका विरोध करो.
नई दिल्ली: केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना लगातार सरकार पर हमले कर रही है. उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव को लेकर भी शिवसेना ने बीजेपी को निशाना बनाया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में निकाय चुनाव में ईवीएम को लेकर सवाल उठाए गए हैं. सामना में लिखा है कि यूपी निकाय चुनाव में कई जगहों पर कोई भी बटन दबाने पर वोट बीजेपी को ही गया.
शिवसेना ने सामना में लिखा, ''आमतौर पर होता तो यह है कि मतदान के बाद क्षेत्र में चाय पर चर्चाएं यह होती थी कि फलां बोर्ड पर किसका कब्जा होगा, कौन मेयर बनेगा आदि इत्यादि. लेकिन कल यूपी में चर्चाओं का विषय कुछ और था. लोगों को मतदाताओं के रुख से ज्यादा ईवीएम के रुख का डर सता रहा था. लिहाजा चर्चा यह आम थी कि ईवीएम इन दिनों जो नतीजे उगलती है तो सिर्फ अपने मिजाज से.''
सामना यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर हमला किया गया है. सामना में लिखा गया, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब ईवीएम स्पर्श कर मतदान कर बाहर आते है तब ऐसा दावा करते है जैसे भगवान के चरणस्पर्श आशीर्वाद लेकर लौटे हों और जनता को दावे के साथ कहते है, जितेगी तो भाजपा ही.''
संपादकीय में लिखा गया, ''मतदाताओं का तो कोई रोल ही नहीं रह गया है, इसलिए मेयर तो वही बनेगा जिसे ईवीएम एवमस्तु कहेगी. एक दिसबंर को नतीजों का असर गुजरात चुनाव पर पड़ेगा, इसलिए डर्टी पॉलीटिक्स तो करनी पड़ेगी.''