अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अपने संस्मरण “ए प्रॉमिस लैंड”  में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी से शिवसेना काफी नाराज है. शिवसेना नेता संजय राउत ने ओबामा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के बारे में बराक ओबामा के ज्ञान पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि, एक विदेशी राजनीतिज्ञ कदापि भारतीय राजनीतिक नेताओं के बारे में ऐसी राय नहीं दे सकता है.


राउत ने यह भी कहा कि ओबामा की टिप्पणी को लेकर भारत में शुरू हुई राजनीतिक बहस सही नहीं है. राउत ने कहा कि, “ हम यह नहीं कहेंगे कि ट्रंप पागल है. ओबामा भारत के बारे में आखिर कितनी जानकारी रखते हैं?”



ओबामा ने राहुल गांधी को राजनीति का नर्वस छात्र कहा


बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के संस्मरण “ ए प्रॉमिस लैंड”  का रिव्यू प्रकाशित हुआ है. जिसके बाद ये बात सामने आई कि ओबामा द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी की गई है. ओबामा ने राहुल गांधी को राजनीति का एक नर्वस और अपरिपक्व छत्र बताते हुए लिखा है कि, जिस प्रकार कोई छात्र अपने टीचर को इंप्रेस करने के लिए बिना उस विषय की योग्यता के खूब पढ़ाई करता है ठीक उसी प्रकार राहुल गांधी में भी कच्चापन और घबराहट नजर आती है.


ओबामा की टिप्पणी पर राजनीति शुरू


कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई ओबामा की टिप्पणी पर राजनीति भी शुरू हो गई है. जहां कांग्रेस राहुल गांधी के पक्ष में बोल रही है तो वहीं बीजेपी को राहुल गांधी पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. बता दें कि बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर लिखा है कि, “  नर्वस और कम गुणवत्ता वाला!!  बोलो कौन”?



कांग्रेस कर रही राहुल गांधी का बचाव


वहीं कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि, ओबामा और राहुल गांधी कुछ समय पहले मिले होंगे, शायद 8-10 साल पहले जब वह अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भारत आए थे. कुछ बैठकों में किसी का आकलन करना कठिन है. राहुल गांधी का व्यक्तित्व तब से बदल गया है, उन्होंने बहुत अनुभव प्राप्त किया है."


गौरतलब है कि शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में हैं. महा विकास अगाड़ी नाम के गठबंधन ने हाल ही में अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा किया है. संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार आने वाले चार वर्षों में राज्य को और मजबूत बनाएगी.


ये भी पढ़ें

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7340 नए केस, 96 और मरीजों की जान गई

Diwali 2020: दीयों की रौशनी से जगमगाया पूरा देश, कहीं जले पटाखे तो कहीं सादगी से मना त्योहार