Shiv Sena Alliance With Sambhaji Brigade: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) बड़ी टूट के बाद अपने आपको एक बार फिर से मजबूत करने में जुट गई है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने पार्टी की मजबूती के लिए पहला कदम में बढ़ा दिया है. उन्होंने शुक्रवार (26 अगस्त) को मराठा संगठन संभाजी ब्रिगेड (Maratha Sambhaji Brigade) के साथ पार्टी के गठबंधन की घोषणा की. साथ ही ये भी कहा कि आगामी सभी चुनावों में शिवसेना और संभाजी ब्रिगेड एक साथ मैदान में उतरेंगे. जल्दी ही शिवसेना और संभाजी ब्रिगेड की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें गठबंधन को लेकर और बातों पर चर्चा की जाएगी. दरअसल ये गठबंधन तब हुआ है, जब ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी एकनाथ शिंदे के विद्रोह और महाराष्ट्र में सत्ता के नुकसान के प्रभाव से जूझ रही है.
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं इन लड़ने वाले साथियों का स्वागत करता हूं. महाराष्ट्र ही नहीं देश में भी क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की साजिश हो रही है. इसे लोकतंत्र मानने वाले लोग अब बेतुकी बातें कर रहे हैं. कोर्ट में फैसला होगा कि देश में लोकतंत्र रहेगा या निरंकुश शासन. लोग आपने विचारों के साथ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई लोग मुझसे कहते हैं कि क्षेत्रीय पहचान को बचाने के लिए हमें साथ आना चाहिए. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना और संभाजी ब्रिगेड एक साथ आएंगे और एक बड़ा इतिहास बनाएंगे.
एकनाथ शिंदे को बताया 'कॉन्ट्रैक्ट सीएम'
ठाकरे ने कहा कि संभाजी ब्रिगेड के साथ गठजोड़ वैचारिक है और इसे संविधान और क्षेत्रीय गौरव को बनाए रखने के लिए किया गया है. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा का पालन नहीं करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आलोचना की और कहा कि संभाजी ब्रिगेड में विचारधारा के लिए लड़ने वाले लोग शामिल हैं. ठाकरे ने इस आरोप से भी इनकार किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'कॉन्ट्रैक्ट सीएम' कहा था. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह दशहरे के आसपास राज्य का दौरा करेंगे और वर्तमान में संगठन के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
ये हमारा वैचारिक गठबंधन है
शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि हम साथ आए हैं. हम साथ आए हैं, क्योंकि हम दोनों सहमत हैं. आपकी भूमिका ठोस है. उन्होंने कहा कि हम सत्ता में थे, सत्ता आना तय है. आप बिना कुछ लिए साथ आए हैं. ये हमारा वैचारिक गठबंधन है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज जो कुछ हुआ या खराब हुआ, वह महाराष्ट्र की पहचान नहीं है. उन्होंने बीजेपी (BJP) पर आरएसएस (RSS) की विचारधारा का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि संभाजी ब्रिगेड (Maratha Sambhaji Brigade) में विचारधारा के लिए लड़ने वाले लोग शामिल हैं.