मुंबई: सुशांत केस में शिवसेना भरपूर कोशिश कर रही है कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम ना घसीटा जाए लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. कहीं ना कहीं से घूम फिर कर आदित्य ठाकरे का नाम उछल ही जा रहा है. इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने खुली चुनौती दी है कि पीठ पीछे बोलने की बजाए विरोधी सामने आकर आदित्य ठाकरे का नाम क्यों नहीं लेते?
हिम्मत है तो नाम लेकर सबूत पेश करें- संजय राउत
संजय राउत सीधे बीजेपी का नाम लेकर कह रहे हैं कि वो इस केस में निचले स्तर की राजनीति कर रही है. संजय राउत ने मीडिया के कैमरों पर कहा, "हिम्मत है तो नाम लीजिए, हिम्मत है तो नाम लेकर सबूत लाकर बोलिए, आप सिर्फ बदनामी की मुहिम चलाएंगे, ये कैसे चलेगा?''
आदित्य ठाकरे से जुड़े एबीपी न्यूज़ के सवाल पर संजय राउत भड़क गए. उन्होंने कहा, ''उस लड़के का क्या संबंध है, महाराष्ट्र के जो बीजेपी के लोग हैं, वो खुलकर नाम लेकर बोले ना, वो ऐसे क्यों कर रहे हैं, क्या संबंध है उस लड़के का?''
सुशांत केस में आदित्य का नाम कैसे ?
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत केस में आदित्य ठाकरे का नाम आ रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट वायरल हुई हैं जिनमें आदित्य ठाकरे का भी नाम है. इसी बात पर शिवसेना भड़की हुई है. अब इसे लेकर शिवसेना अपने विरोधियों पर हमले बोल रही है और सबूत पेश करने की चुनौतू दे रही है.
संजय राउत को बिहार बीजेपी का जवाब
संजय राउत ने चुनौती तो दी महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं को लेकिन आदित्य ठाकरे का नाम बिहार बीजेपी के नेता निखिल आनंद ने लिया. निखिल आनंद ने कहा, ''अब तो सीबीआई को संजय राउत- आदित्य ठाकरे से भी पूछताछ करनी चाहिए, संजय राउत- आदित्य ठाकरे का नारको टेस्ट हो तो रहस्य से परदा खुल जायगा.''
आदित्य ठाकरे बोले- सुशांत के बहाने हो रही गंदी राजनीति
हालांकि चार अगस्त को आदित्य ठाकरे ने इस पर चुप्पी तोड़ी थी, आदित्य ने अपने नाम सुशांत मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर एक बयान जारी किया था. इसमें आदित्य ने लिखा था, ''लोग व्यक्तिगत रूप से मुझ पर और ठाकरे परिवार के सदस्यों पर कीचड़ उछाल रहे हैं. मेरा किसी भी प्रकार से सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु से कोई संबंध नहीं है, लोग सुशांत मामले की आड़ में गंदी राजनीति पर उतर गए हैं.''
बिहार चुनाव में राजनीतिक फायदे के लिए सबकुछ ?
बिहार में चुनाव हैं और सुशांत बिहार के रहने वाले थे तो इसीलिये सियासत ज़ोरों पर है, सच्चाई क्या है इसका पता लगाने की कोशिश मुंबई पुलिस भी कर रही है, सीबीआई भी कर रही है और ईडी भी कर रही है, उम्मीद है बिहार चुनाव से पहले कुछ ना कुछ सच्चाई सामने आ जाए.
यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत मामले में SC में सुनवाई आज, रिया ने मीडिया ट्रायल के खिलाफ दायर की याचिका
संजय राउत के आरोप बेबुनियाद, सुशांत और उनके पिता के बीच थे काफी अच्छे संबंध: देव किशोर सिंह