चुनाव में पाकिस्तान को घसीटने पर शिवसेना ने उठाए सवाल, कहा– ‘मोदी कार्रवाई क्यों नहीं करते’
दरअसल पीएम मोदी पिछले कई दिनों से गुजरात की चुनावी रैलियाों में पाकिस्तान का नाम लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.
मुंबई: गुजरात के चुनाव मैदान में पाकिस्तान का नाम लेने पर अब मोदी सरकार की सहयोगी शिवसेना ने भी सवाल उठाए हैं. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लेख छपा है जिसमें कहा गया है कि अगर मणिशंकर अय्यर के घर देश विरोधी बैठक हुई तो पीएम कार्रवाई क्यों नहीं करते?
शिवसेना ने पीएम पर उठाए कई सवाल
शिवसेना ने कहा है, ‘’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया है कि गुजरात चुनाव में पाकिस्तान दखल दे रहा है. मोदी जी की चिंता समझी जा सकती है. लेकिन प्रधानमंत्री को आरोप नहीं लगाना होता बल्कि कार्रवाई करनी होती है. हर चुनाव में इन दिनों पाकिस्तान या दाऊद का तड़का मारा जाता है.’’
शिवसेना ने आगे कहा है, ‘’ यह वैचारिक दिवालियापन है, पाकिस्तान ने तो अब चुनौती भी दे दी है, तुम्हारे चुनाव में हमें क्यों खींचते हो? अपने दम पर चुनाव लड़ो. मोदी कहते हैं कि मणिशंकर के घर तीन घंटे बैठक चली, अगर देश के खिलाफ बैठक हुई तो सभी लोगों को गिरफ्तार करो, जांच करो.’’
वीरप्पा मोइली ने भी साधा पीएम मोदी पर निशाना
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी क्यों साध रखी थी? जब उनको यह जानकारी थी कि निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति सुनिश्चित करने के वास्ते उन्हें हटाने की सुपारी दी थी. मोइली ने इस बात पर ताज्जुब जताया कि मोदी के पास अय्यर के खिलाफ कार्रवाई करने के सारे अधिकार होने के बावजूद वह किस चीज का इंतजार कर रहे थे.
पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लेकर किया कांग्रेस पर हमला
बता दें कि गुजरात में इन दिनों विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा था, ''कल टीवी पर, अखबार में एक जबरदस्त चर्चा थी और चर्चा इस बात की थी कि मणिशंकर के घर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के एक पूर्व विदेश मंत्री, भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर के घर पर मीटिंग हुई. ये मीटिंग तीन घंटे तक चली और दूसरे दिन मणिशंकर ने मोदी को नीच कहा. ये एक गंभीर मामला है कि पाकिस्तान के लोगों के साथ गुप्त मीटिंग करने का कारण क्या है ?''
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''पाकिस्तान सेना के भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल अशरद रफीक कहते हैं कि गुजरात में अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपोर्ट करना चाहिए.''
मणिशंकर ने दी थी मेरी सुपारी- पीएम मोदी
वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर पर आरोप लगाते हुए एक रैली में कहा था कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान गए थे और सवाल उठाया कि क्या वो पाकिस्तान में उनकी सुपारी देने गए थे? इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान जाकर मणिशंकर ने उन्हें रास्ते से हटाने की बात कही थी.