Uddhav Thackeray On PM Modi: शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के महाराष्ट्र दौरे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार (11 दिसंबर) को कहा कि महापुरुषों का अपमान करने वाले राज्यपाल प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा कर रहे हैं, इसका क्या मतलब समझें. उन्होंने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में कई मुख्यमंत्री आए हैं. ये सारे काम जनता की ओर से दिए गए टैक्स के कारण हुए हैं. कर्नाटक सीमा विवाद पर मुख्यमंत्री बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. 


उद्धव ठाकरे गुट छत्रपति शिवाजी पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से दिए गए बयानों को लेकर नाराज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 


पीएम मोदी रहे महाराष्ट्र के दौरे पर


ट्रेन को रवाना करने का कार्यक्रम नागपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. 


उन्होंने शहर के अजनी में सरकारी रखरखाव डिपो और नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के कोहली-नरखेड़ खंड को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने मेट्रो ट्रेन की सवारी का लुत्फ भी उठाया. पीएम मोदी ने शहर में मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी.  


नागपुर में एम्स का किया उद्घाटन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर (Nagpur) में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने 2017 में इस अस्पताल की नींव रखी थी. इसे 1,575 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह वर्धा रोड क्षेत्र में स्थित है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. 


ये भी पढ़ें- 


Himachal Pradesh: पीएम मोदी ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को दी बधाई, बोले- केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा