मुंबई: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद अब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे. आज रात करीब साढ़े आठ बजे कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेता राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस दौरान उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे. कुछ देर में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की संयुक्त बैठक भी होगी. इस बैठक में उद्धव ठाकरे को नेता चुना जाएगा.
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी बताया कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने एबीपी न्यूज से कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा.
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरोट और एनसीपी नेता जयंत पाटिल उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस का गठबंधन अगले 20-25 साल तक बना रहेगा.
वहीं शिवसेना के एक नेता ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे मुंबई के होटल में शाम को होने वाली बैठक में तीनों पार्टियों के संयुक्त नेता चुने जाएंगे, ताकि सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सके. इसके बाद शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस संयुक्त रूप से सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष संयुक्त पत्र सौंपेंगे.’’
वहीं एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैं नहीं समझता कि तीनों पार्टियां सरकार बनाने का दावा पेश करने में और समय लेंगी. विधान भवन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फडणवीस के इस्तीफे की घोषणा के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बुधवार को सदन के पटल पर शक्ति परीक्षण कराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘इसके बजाय राज्यपाल दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे.’’
महाराष्ट्र में फडणवीस-अजित पवार के इस्तीफे से लेकर SC के आदेश तक, एक क्लिक में पढ़ें पूरा घटनाक्रम
अधिकारी के मुताबिक इसके लिए राज्यपाल को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के संयुक्त बयान और विधायकों के हस्ताक्षर वाली सूची की जरूरत होगी. शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायकों की संयुक्त संख्या 154 होती है जबकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए केवल 145 सदस्यों की जरूरत है.
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार के निजी कारणों से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के पास सदन में बहुमत नहीं है.
क्या शरद पवार की रणनीति के तहत अजित पवार ने BJP को दिया था समर्थन? पढ़ें फडणवीस का जवाब