मुंबई: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नव गठित महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सरपंच उम्मीदवार ने बीड जिले के परली में बीजेपी के उम्मीदवार को हरा दिया. गठबंधन की यह पहली चुनावी जीत है. शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ मिलकर एमवीए का गठन किया है.
एमवीए की उम्मीदवार अशरूबाई किरावाले ने सिरसाला गांव में रविवार को हुए सरपंच चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी आशाबाई चोपाडे को हराया.
दिलचस्प है कि परली में ही विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की पंकाजा मुंडे और एनसीपी नेता उनके चचरे भाई धनंजय मुंडे के बीच तीखा मुकाबला हुआ था, जिसमें धनंजय मुंडे ने जीत हासिल की. बीजेपी के दिवंगत वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई अहम नेताओं ने रैलियां की थी. इसके बावजूद उन्हें अपने चचरे भाई से शिकस्त खानी पड़ी.
एमवीए की प्रत्याशी की जीत के बाद, धनंजय मुंडे ने एक बयान में कहा, ‘‘पूरी परली तहसील में सिरसाला सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है. सरपंच पद के लिए उपचुनाव कल हुए थे और आज परिणाम आए. यह एमवीए की पहली ऐसी जीत है.’’ बयान में बताया गया है कि किरावाले ने 1395 मतों के अंतर से चुनाव जीता है.
गृह मंत्री अमित शाह बोले- नागरिकता संशोधन बिल के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं