Shivsena RSS News: शिवसेना ने दिया आरएसएस का साथ, जावेद अख्तर ने तालिबान से की थी तुलना
तालिबानियों से आरएसएस की तुलना के बाद शिवसेना ने जावेद अख्तर पर करारा हमला बोला है. शिवसेना ने कहा कि अगर आरएसएस तालिबानी होता तो देश में तीन तलाक कानून नहीं बनता.
![Shivsena RSS News: शिवसेना ने दिया आरएसएस का साथ, जावेद अख्तर ने तालिबान से की थी तुलना shiv sena defends rss in saamana after javed akhtar comparing with taliban Shivsena RSS News: शिवसेना ने दिया आरएसएस का साथ, जावेद अख्तर ने तालिबान से की थी तुलना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/fb971dfdb5a96d0ac082617bbd382524_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः जावेद अख्तर की ओर से आरएसएस की तुलना तालिबानियों से करने पर शिवसेना ने उनपर हमला बोला है. शिवसेना ने कहा है कि संघ की तुलना तालिबान से करना ठीक नहीं है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए लिखा है कि अगर आरएसएस तालिबानी विचारोंवाला होता तो तीन तलाक कानून नहीं बनाए जाते. सामना में कहा गया है कि अगर संघ की विचारधारा तालिबान जैसी होती तो लाखों मुस्लिम महिलाओं को आजादी की किरण नहीं दिखती. इसके अलावा सामना ने हिंदू राष्ट्र की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि बहुसंख्यक हिंदुओं को लगातार दबाया न जाए.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, ''अफगानिस्तान का तालिबानी शासन न सिर्फ समाज बल्कि मानव जाति के लिए सबसे बड़ा खतरा है. पाकिस्तान, चीन जैसे कई अन्य देशों ने समर्थन किया है क्योंकि इन देशों में मानवाधिकार, लोकतंत्र, व्यक्तिगत स्वतंत्रता का कोई मान नहीं है. हिंदुस्तान हर तरह से जबरदस्त सहिष्णु हैं.'' वहीं, बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि जब तक इस बयान पर जावेद अख्तर माफी नहीं मांगते तब तक उनकी और उनके परिवार की फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी.
बता दें कि जावेद अख्तर ने कहा था, ''जिस तरह तालिबान एक इस्लामी देश बनाना चाहता है तो ऐसे लोग भी हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. ये सभी लोग एक जैसी विचारधारा के ही हैं भले ही ये मुसलमान हों, ईसाई हों, यहूदी हों या हिंदू हों. तालिबान बर्बर है और उसका निंदनीय है. लेकिन जो लोग बजरंग दल, आरएसएस और वीएचपी जैसे संगठनों का समर्थन करते हैं, वो सब एक तरह के ही हैं.''
केरल में अब निपाह वायरस का आतंक: 20 लोग अस्पताल में भर्ती, 168 को होम आइसोलेशन में रखा गया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)