Eknath Shinde Statement: शिवसेना (Shiv Sena) से बगावत करने वाले मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे.


इस बीच सूत्रों ने बताया कि, शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने का किया फैसला लिया है. सेवरी से विधायक अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल के नए नेता होंगे.






बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को करारा झटका लगने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ अन्य विधायक गुजरात के सूरत शहर के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेतृत्व से नाराज कुछ विधायक सोमवार की रात सूरत पहुंचे और यहां ली मेरिडियन होटल में ठहरे हैं. होटल के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.


महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिन पर उसने प्रत्याशी उतारे थे. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) को दो-दो सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा.


राज्यसभा चुनाव के बाद, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को भाजपा की ओर से महाराष्ट्र में मिला यह दूसरा बड़ा झटका है. एमवीए में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) और कांग्रेस शामिल है.


इससे पहले मुंबई में शिवसेना (Shiv Sena) के एक नेता ने मंगलवार को कहा कि राज्य के मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि शिंदे कुछ विधायकों के साथ गुजरात में हो सकते हैं.


Eknath Shinde Live: 'सरकार का आंतरिक मामला...' महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शरद पवार ने झाड़ा पल्ला


Maharashtra Politics: विधायकों की बगावत के बाद के बाद मुश्किल में उद्धव सरकार, जानें क्या है विधानसभा का समीकरण