Manohar Joshi Health: शिवसेना नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 86 साल के मनोहर जोशी को आईसीयू में रखा गया है. फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की तरफ से कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.


मनोहर जोशी की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर शिवेसना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे हिंदुजा अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना.


बाल ठाकरे के करीबी


जोशी बालासाहेब ठाकरे के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक थे. उन्होंने शिवसेना से राज्य की विधान परिषद में चुने जाने के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. 1976 से 1977 तक मुंबई के मेयर का पद भी संभाला.


1995 में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के सत्ता में आने पर जोशी महाराष्ट्र के सीएम बने. वह पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से वह राजनीति में सक्रिय नहीं हैं.


यह भी पढ़ें


Brij Bhushan Sharan Singh Interview: 'मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं', नार्को टेस्ट का चैलेंज एक्सेप्ट होने के बाद बृजभूषण का पहला इंटरव्यू