Anil Parab: आज फिर ED के सामने पेश होंगे अनिल परब, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
Anil Parab ED Notice: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में परिवहन मंत्री अनिल परब को ईडी ने आज फिर से कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है.
ED Summons Maharashtra Minister Anil Parab: महाराष्ट्र (Maharashtra) के परिवहन मंत्री अनिल परब (Transport Minister Anil Parab) कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) को लेकर मुश्किल में नजर आ रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शिवसेना (Shiv Sena) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को तकरीबन 6 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, वहीं ईडी (ED) ने अनिल परब (Anil Parab) को आज फिर से पूछताछ के लिए समन जारी किया है.
प्रवर्तन निदेशालय ने मन लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब से लगातार दूसरे दिन बुधवार को छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल परब महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के दापोली समुद्र तट क्षेत्र में साई रिसॉर्ट के निर्माण में कोस्टल रेगुलेशन जोन के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए दोपहर करीब 3.45 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद मंत्री रात साढ़े दस बजे केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय से निकले.
आज फिर ईडी के सामने पेश होंगे अनिल परब
ईडी ने अनिल परब को गुरुवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. केंद्रीय एजेंसी ने परब से मंगलवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और बुधवार के दिन भी सुबह के समय पेश होने को कहा था. हालांकि, राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए उन्होंने पेश होने के लिए और समय मांगा था. 57 वर्षीय अनिल परब महाराष्ट्र में परिवहन और संसदीय मामलों के मंत्री हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
ईडी(ED) ने उनके और अन्य के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम(Prevention of Money Laundering Act) के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद मई में उनके परिसरों और उनसे कथित रूप से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापा मारा था. हालांकि, शिवसेना(Shiv Sena) नेता ने किसी भी तरह की गड़बड़ी करने से इनकार किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Political Crisis Live: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम हाउस वर्षा को छोड़ा, सामान खाली किया