शिवसेना की विधान पार्षद ने की विवाहेत्तर संबंधों का सर्वेक्षण कराने वाले डेटिंग ऐप पर पाबंदी की मांग
निंबालकर ने मंत्री से कहा, ‘‘जिस तरह केंद्र ने कुछ चीनी ऐप पर पाबंदी लगायी आपके विभाग को भी केंद्र सरकार के साथ पत्र-व्यवहार करना चाहिए और ऐप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता तलाशना चाहिए.
![शिवसेना की विधान पार्षद ने की विवाहेत्तर संबंधों का सर्वेक्षण कराने वाले डेटिंग ऐप पर पाबंदी की मांग Shiv Sena leader demands ban on dating app who conduct extra marital affairs survey शिवसेना की विधान पार्षद ने की विवाहेत्तर संबंधों का सर्वेक्षण कराने वाले डेटिंग ऐप पर पाबंदी की मांग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/08092356/couple-dating-relation-propose-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिवसेना की विधान पार्षद मनीषा कायंदे ने सोमवार को फ्रांस के एक डेटिंग ऐप पर रोक लगाने की मांग की जिस पर भारतीय महिलाओं के बीच विवाहेत्तर संबंधों के लिए सर्वेक्षण किया गया. महाराष्ट्र विधान परिषद में कायंदे ने कहा कि ऐप ने दावा किया कि उसने लाखों भारतीय महिलाओं का सर्वेक्षण किया जिन्होंने कथित तौर पर विवाहेत्तर संबंधों में होने बात कबूल की.
शिवसेना की विधान पार्षद ने कहा, ‘‘इस ऐप ने एक भारतीय अखबार में अपना सर्वेक्षण परिणाम भी प्रकाशित कराया। यह और कुछ नहीं बल्कि इस देश की महिलाओं को अपमानित करने का प्रयास है. इस पर रोक लगनी चाहिए या उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.’’ परिषद के सभापति रामराजे निंबालकर ने राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर से केंद्र के समक्ष मुद्दा उठाने और ऐप पर रोक लगाने की मांग की.
निंबालकर ने मंत्री से कहा, ‘‘जिस तरह केंद्र ने कुछ चीनी ऐप पर पाबंदी लगायी आपके विभाग को भी केंद्र सरकार के साथ पत्र-व्यवहार करना चाहिए और ऐप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता तलाशना चाहिए. राज्य ऐप के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है या नहीं इस पर मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता. केंद्र के साथ विचार-विमर्श करना ज्यादा बेहतर होगा.’’
मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि उनका विभाग सभी संबंधित पक्षों को पत्र लिखेगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. निर्दलीय विधान पार्षद कपिल पाटिल ने कहा कि राज्य को इस मामले पर कार्रवाई करते हुए सुनिश्चित करना चाहिए कि मीडिया के अधिकारों का हनन ना हो.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)