शिवसेना के नेता संजय राउत ने कश्मीर को लेकर महबूबा मुफ्ती की ओर से दिए गए बयान पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि, ‘बीजेपी और महबूबा मित्र रह चुके हैं. दोनों ने मिलकर सत्ता संभाली थी. ऐसे में महबूबा ने जो भी कहा उसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है. महबूबा मुफ़्ती एक राजनीतिक पार्टी है जो शुरू से ही अलगाववादियों का समर्थन करती रही है, फिर भी बीजेपी ने उसके साथ गठबंधन कर सत्ता संभाली.’
'बीजेपी की वजह से मिली बोलने की ताकत'
संजय राउत ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी ने महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी पीडीपी को मजबूत करने का काम किया है, इसलिए इन सबके लिए भारतीय जनता पार्टी ही पूरी तरह से जिम्मेदार है. बीजेपी ने उनके साथ सत्ता का लाभ लिया है. बीजेपी के चलते ही उन्हें बोलने की ताकत मिली है.’
'शिवसेना हमेशा करेगी विरोध'
संजय राउत ने फिर से दोहराया कि, बेशक कश्मीर के मुद्दे पर बीजेपी के कुछ भी विचार हों, लेकिन शिवसेना हमेशा इसका विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी बीजेपी की खास दोस्त रही है. यह जानते हुए भी कि मुफ्ती हमेशा पाकिस्तान समर्थक रही है.
ऐसा क्या कहा था महबूबा मुफ्ती ने
बता दें कि पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि, कश्मीर एक विवाद है और यह विवाद बीते 70 साल से है. इस विवाद का तभी हल होगा जब पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर की जनता से बात होगी. इस बयान के बाद से विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं.
द कश्मीर फाइल्स पर महबूबा ने रखी थी ये राय
वहीं चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पिछले दिनों बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि, ‘अगर बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कुछ किया होता तो आज हालात अलग होते. जम्मू-कश्मीर में लोग लगातार पीड़ित हैं और अत्याचार सह रहे हैं. जिस तरह से बीजेपी और खुद पीएम मोदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन कर रहे हैं, अगर इसी तरह पिछले 8 साल में उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ किया होता तो आज हालात कुछ और होते.’
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा मामले में CBI ने 21 लोगों को बनाया आरोपी, जलाकर मारे गए थे आठ लोग
बिहार के सीएम से बहस के बाद दिल्ली पहुंचे विधानसभा के स्पीकर, BJP आलाकमान से करेंगे मुलाकात