मुंबई: राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस को सलाह दी है. राउत ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को सावरकर का गलत इतिहास पता है. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को राहुल गांधी को सावरकर का सही इतिहास बताने की जरूरत है. सावरकर को लेकर कांग्रेस और शिवसेना में तनातनी के बीच संजय राउत ने ये भी साफ किया है कि गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र में पूरे 5 साल चलने वाली है. शिवसेना ने सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग फिर से दोहराई है.
राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी से माफी की मांग की. वहीं राहुल गांधी ने कल कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में सावरकर का नाम लेकर शिवसेना को असहज कर दिया. माफी मांगने की बात पर राहुल गांधी द्वारा सावरकर का नाम लेना शिवसेना के नेताओं को नागवार गुजरा. इस पूरे मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
संजय राउत ने कहा है कि देश में कुछ लोग सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी के ऊपर अलग-अलग राय रखते हैं पर उनके योगदान को नकार नहीं सकते. ऐसे ही राहुल गांधी के सावरकर के ऊपर दिए बयान से उनका योगदान नकारा नहीं जा सकता.
महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद माना जा रहा था कि शिवसेना उग्र हिंदुत्व से कंप्रोमाइज करेगी पर सावरकर के ताजा विवाद में शिवसेना ने साफ किया है कि सावरकर शिवसेना के हीरो थे और हीरो रहेंगे. महाराष्ट्र में सावरकर की भूमिका ना बदली है ना बदलेगी. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सावरकर महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के लिए प्रेरणादाई हैं.
बता दें कि शिवसेना और कांग्रेस के बीच वैचारिक मतभेद बहुत ज्यादा हैं. इस वैचारिक मतभेद के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाकर महाराष्ट्र में तीनों पार्टियों ने सरकार बनी. ताजा उठापटक के बीच में शिवसेना यही कह रही है कि सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से चलेगी. शिवसेना ने इससे पहले नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा से वाकआउट किया था जिस पर सवाल करने पर संजय राउत ने कहा कि सदन में निर्भयता पूर्वक अपनी बात कही पर अपनी पुरानी मांगों पर शिवसेना अभी भी अडिग है.
ये भी पढ़ें
पिता के साथ में थोड़ा वक्त बिता सकें इसलिए बेटी ने CM उद्धव ठाकरे को वेतन बढ़ाने के लिए लिखी चिट्ठी
प्रशांत किशोर ने फिर दिखाए बगावती तेवर, राष्ट्रव्यापी NRC को बताया नागरिकता की नोटबंदी