मुंबई: महाराष्ट्र में 32 दिन बाद उद्धव सरकार के 37 मंत्रियों की शपथ होने जा रही है. महीने भर पहले 28 नवंबर को जब शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में शपथ ली थी तो उनके साथ और 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. इसी विस्तार को लेकरह आज सुबह खबर आयी कि शिवसेना नेता संजय राउत नाराज हैं. उनकी नाराजगी की वजह उनके भाई सुनील राउत का मंत्री नहीं बनना बताया गया.


अब इस कथित नाराजगी पर संजय राउत की ओर से सफाई आई है. संजय राउत ने कहा है कि मैं नाराज नहीं हूं. उन्होंने कहा, ''हमने निश्चित किया था, मेरे परिवार से कोई भी मंत्री नही बनेगा. सरकार बनने में हमारा योगदान है, ये बड़ी बात है. मैं नाराज नही हूं.''


इसके साथ ही उन्होंने सरकार में अनबन के सवाल पर कहा, ''यह सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी, कोई भी अनबन नही है.'' मंत्रीमंडल विस्तार में 32 दिन की देरी को लेकर उन्होंने कहा कि थोड़ी देरी हुई है, तीन पार्टियों की हाय कमांड अलग-अलग है. कांग्रेस को दिल्ली जाना पड़ता है.'' बीजेपी की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम के बहिष्कार पर भी संजय राउत खुलकर बोले. उन्होंने कहा, ''ये गलत परंपरा है, बीजेपी ने शुरू की है, इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री को भी शामिल होना चाहिए, लेकिन वो नही हो रहे.''


सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल में एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम बनेंगे. वहीं किस-किस को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, इसको लेकर भी तस्वीर लगभग साफ है. शिनसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कुल 36 मंत्री शपथ लेंगे. शिवसेना और एनसीपी कोटे से 13-13 मंत्री जबकि कांग्रेस कोटे से 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं.


जानें कौन कौन हो सकता है आज मंत्रिमंडल में शामिल

एनसीपी की फाइनल लिस्ट
अजित पवार - डिप्टी सीएम
दिलीप वळसे पाटील
धनंजय मुंडे
अनिल देशमुख
डॉ. राजेंद्र शिंगणे
हसन मुश्रीफ
जितेंद्र आव्हाड
नवाब मलिक
बालासाहेब पाटील
राजेश टोपे

राज्य मंत्री
प्राजक्त तनपुरे
दत्ता भरणे
अदिती तटकरे
संजय बनसोडे

कांग्रेस की तरफ से मंत्री
अशोक चाव्हाण – केबिनेट
केसी पांडवी
विजय बडेटिवार
अमित देशमुख
सुनिल केदार
यशोमति ठाकुर
वर्षा गायकवाड़
असलम शेख

राज्यमंत्री
विश्वजीत कदम
सतेज पाटिल

शिवसेना फाइनल लिस्ट
गुलाबराव पाटील
दादा भुसे
संजय राठोड को वापस मंत्री पद
अनिल परब
उदय सामंत
गुलाबराव पाटील
शंभूराजे देसाई
दादा भुसे
संजय राठोड
अब्दुल सत्तार

तीन निर्दलियों को भी दिया मौक़ा
येडगांवकर
शंकरराव गडाख
बच्चू कडू