Sanjay Raut News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से रविवार (14 जुलाई) को मुलाकात की है. इस पर शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जब तक एनडीए में हैं, तब तक इस तरह की मुलाकात होती रहेंगी. जैसे ही एनडीए से बाहर निकलेंगे वैसे ही नया घर और अलग घर होगा. वह पहले भी नायडू पर निशाना साध चुके हैं.
दरअसल, चंद्रबाबू नायडू ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचे और यहां उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री और टीडीपी नेता राम मोहन नायडू भी मौजूद थे. नायडू और शिंदे की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महाराष्ट्र सीएम आंध्र के मुख्यमंत्री को शॉल ओढाते हुए और फूलों का गुलदस्ता सौंपते हुए भी नजर आ रहे हैं.
'जब एनडीए से बाहर निकलेंगे तब होगा अलग घर': संजय राउत
मुंबई में हुई इस मुलाकात को लेकर संजय राउत ने कहा, "चंद्रबाबू देश के एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं. वह हमारे राज्य में आए हैं. हर नेता के बीच एक शिष्टाचार मुलाकात होती है. एकनाथ शिंदे के साथ चंद्रबाबू नायडू एनडीए का हिस्सा हैं." एनडीए के भविष्य को लेकर राउत ने आगे कहा, "चंद्रबाबू नायडू जब तक एनडीए से जुड़े हैं, वह ऐसे आते-जाते रहेंगे. जब एनडीए से बाहर निकलेंगे तो अलग घर होगा."
चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी एनडीए का हिस्सा है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में टीडीपी को 16 सीटें मिली हैं और वह किंगमेकर बनकर उभरी है. कहा जा रहा था कि टीडीपी एनडीए से अलग हो सकती है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और टीडीपी इस गठबंधन में मजबूत सहयोगी बनकर उभरी है. एनडीए में शामिल बीजेपी के पास 240 सीटे हैं, जिसकी वजह से उसके पास पूर्ण बहुमत नहीं है. सरकार चलाने में टीडीपी की भूमिका अहम है.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी से 45 मिनट तक की मीटिंग, जानिए क्या हैं इस मुलाकात के मायने