दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारी किसान में टकराव, शिवसेना नेता संजय राउत ने कही ये बात
दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों में टकराव को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान कई जगहों पर हिंसा की घटना सामने आई है. प्रदर्शनकारी किसानों के एक गुट ने ऐतिहासिक लाल किले पर भी अपना झंडा लगा दिया. इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि दिल्ली में जो चल रहा है उसका समर्थन कोई नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा, ''अगर सरकार चाहती तो आज की हिंसा रोक सकती थी. दिल्ली में जो चल रहा है उसका समर्थन कोई नहीं कर सकता. कोई भी हो लाल किला और तिरंगे का अपमान सहन नहीं करेंगे. लेकिन माहौल क्यों बिगड़ गया? सरकार किसान विरोधी कानून रद्द क्यों नहीं कर रही? क्या कोई अदृश्य ताकत राजनीति कर रहा है? जय हिंद.''
उन्होंने कहा, ''सभी साथियों से अपील है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा निर्धारित रूट पर ही परेड करें. उससे अलग होने से आंदोलन को सिर्फ नुकसान ही होगा. शांति ही किसान आन्दोलन की ताकत है. शांति टूटी तो सिर्फ आंदोलन को नुकसान होगा.''